ऐपशहर

शेयर बाजार में उथल-पुथल, लेकिन इन 8 शेयरों में निवेशकों की हो रही बंपर कमाई

मंगलवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 660 अंकों (1.80 फीसदी) की गिरावट के साथ 36,033 और निफ्टी 195 अंक (1.81 फीसदी) लुढ़क कर 10,607 पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स के 30 में केवल 3 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए थे। आज शेयर बाजार में किन शेयरों तेजी दिखाई दे सकती है और किन शेयरों में गिरावट के आसार दिख रहे हैं उसे समझते हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Jul 2020, 2:39 pm
Eveready Industries- लगातार दो सेशन में गिरावट के बाद मंगलावर को इस कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंपनी के प्रमोटर डाबर ने कंपनी में 8.48 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। कंपनी में अब बर्मन फैमिली की हिस्सेदारी बढ़ कर 20 फीसदी हो गई।
नवभारतटाइम्स.कॉम eveready biocon and tata communications shares goes up in spite bearish market
शेयर बाजार में उथल-पुथल, लेकिन इन 8 शेयरों में निवेशकों की हो रही बंपर कमाई


ये भी पढ़ें, कोरोना के लिए भारत में ये 6 दवाएं, जानें कीमतundefined

BF Utilities

कल्याणी ग्रुप की इस कंपनी में अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी ने 1.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। दमानी ने अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के 4.91 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके कारण मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

Biocon

बायोकॉन के शेयर में मंगलवार को 5.30 फीसदी का उछाल आया। कंपनी ने कोरोना इलाज के लिए Itolizumab दवा को लॉन्च किया है। इसी के कारण शेयर में तेजी आई है। Itolizumab एक इंजेक्शन है और एक वाइल की कीमत करीब 8000 रुपये है।

Avantel

मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। DRDO ने इस कंपनी को टेली कमांड RF System के लिए 5.29 करोड़ रुपये दिया है।

India VIX (NIFVIX)

मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में 5.48 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके शेयर का भाव 26.63 रुपये है।

Hathway Cable & Datacom Ltd (HAWY)

मंगलवार को इस कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। इसका शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है। शेयर की कीमत 41.70 रुपये है।

Rallis India Ltd (RALL)

मंगलवार को इस शेयर की कीमत में 8.46 फीसदी की भारी तेजी दर्ज की गई। शेयर की कीमत 293.50 रुपये है। यह शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

Tata Communications Limited (TATA)

मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में इस शेयर में तेजी रही। टाटा कम्युनिकेशन का शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 699.30 रुपये पर बंद हुआ। इसका शेयर दो सालों के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग