ऐपशहर

13 हजार करोड़ के शेयर वापस खरीदेगा इंफोसिस

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने 13,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने (बायबैक) का ऐलान किया है। 11...

PTI 20 Aug 2017, 9:00 am

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने 13,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने (बायबैक) का ऐलान किया है। 11.3 करोड़ शेयरों का बायबैक 1150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा, यानी इंफोसिस की कुल इक्विटी के करीब 5 फीसदी शेयर वापस खरीदे जाएंगे। ये बायबैक शुक्रवार के बंद भाव से 24 फीसदी प्रीमियम पर होगा। गौरतलब है कि इंफोसिस के 36 साल के इतिहास में कंपनी का यह इस तरह का यह पहला फैसला है, लेकिन अच्छी खबर के साथ-साथ इंफोसिस के लिए एक और परेशानी वाली खबर भी है। शुक्रवार को इंफोसिस के शेयरों के गिरावट के बाद अमेरिका में इंफोसिस के खिलाफ निवेशक क्लास एक्शन सूट दाखिल की तैयारी में हैं। इंफोसिस के खिलाफ यूएस की 3 लॉ फर्म कार्रवाई करेंगी। शेयरधारकों के नुकसान की भरपाई के लिए कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है। रोसेन लॉ फर्म कंपनी पर कार्रवाई करेगी। लॉ फर्म ने इंफोसिस पर निवेशकों को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। फिनसेक लॉ फर्म के एडवाइजर संदीप पारेख का मानना है कि इस कदम से इंफोसिस को लेकर अनिश्चितता और बढ़ेगी।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग