ऐपशहर

Mulibagger Penny Stock: महज 22 पैसे के इस पेनी स्टॉक में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी, साल भर में 1 लाख रुपये बन गए 53 लाख

Mulibagger Penny Stock: एक ऐसा वक्त था जब राज रेयन इंडस्ट्रीज पेनी स्टॉक की कीमत सिर्फ 22 पैसे थी। सिर्फ साल भर में ही निवेशकों के एक लाख रुपये 53 लाख (Return On Investment) बन गए। राज रेयन इंडस्ट्री का शेयर (Share Market) करीब 5 फीसदी चढ़कर 11.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। राज रेयन इंडस्ट्री ने पिछले 1 साल में 5,290.91% का रिटर्न दिया है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 May 2022, 4:48 pm
नई दिल्ली: वो कहते हैं ना कि शेयर बाजार (Share Market) किसी को बर्बाद करने की ताकत रखता है तो यही शेयर बाजार अक्सर लोगों को लखपति भी बना देता है। आज हम आपको एक ऐसे ही मल्टीबैगर पेनी शेयर (Mulibagger Penny Stock) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 1 साल में निवेशकों को इतना तगड़ा रिटर्न दिया है कि मानो उनकी लॉटरी ही लग गई। सिर्फ साल भर में ही निवेशकों के एक लाख रुपये 53 लाख (Return On Investment) बन गए। यहां बात हो रही है राज रेयन इंडस्ट्रीज की।
नवभारतटाइम्स.कॉम mulibagger stock this penny stock has given more than 5000 percent return know all about it
Mulibagger Penny Stock: महज 22 पैसे के इस पेनी स्टॉक में निवेश करने वालों की लगी लॉटरी, साल भर में 1 लाख रुपये बन गए 53 लाख


सिर्फ 22 पैसे थी कीमत, आज है 11 रुपये का

एक ऐसा वक्त था जब इस पेनी स्टॉक की कीमत सिर्फ 22 पैसे थी। 24 मई 2021 को यह शेयर 22 पैसे की कीमत पर ट्रेड कर रहा था। शुक्रवार को राज रेयन इंडस्ट्री का शेयर करीब 5 फीसदी चढ़कर 11.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यानी करीब साल भर में यह शेयर 22 पैसे से 11.64 रुपये बढ़कर 11.86 रुपये का हो गया। सिर्फ पिछले एक महीने में ही ये शेयर 4.77 रुपये से बढ़कर 11.86 रुपये का हो गया है।

1 लाख के बना दिए 53 लाख

राज रेयन इंडस्ट्री ने पिछले 1 साल में 5,290.91% का रिटर्न दिया है। यानी 1 लाख रुपये 53 लाख रुपये बन गए हैं। अगर सिर्फ 2022 की बात करें तो यह शेयर शुक्रवार तक 778 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है। साल की शुरुआत में यह शेयर 1.35 रुपये के स्तर पर था। सिर्फ पिछले एक महीने में ही इस शेयर ने करीब 150 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह निवेशकों को 21 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।

क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स?

उन शेयरों को पेनी शेयर कहते हैं, जिनकी बहुत कम होती हैं। इन शेयरों में लिक्विडिटी काफी कम होती है। इन शेयरों को भंगार शेयर भी कहा जाता है। कई बार किसी छोटी कंपनी का कारोबार अचानक बढ़ने लगता है। फिर उसकी गिनती सफल कंपनियों में होने लगती है। ऐसे शेयरों की कीमतें भी उछल जाती हैं। अमूमन मान लिया जाता है कि जिनकी कीमत 10 रुपये से भी कम है, वह पेनी स्टॉक है।

पेनी स्टॉक्स कितने भरोसेमंद?

पेनी शेयरों में निवेश करने में जोखिम काफी ज्यादा होता है। ऐसे शेयर काफी कम समय में भारी उतार-चढ़ाव दिखा सकते हैं। ऐसे में निवेशक मालामाल भी हो सकते हैं और उन्हें भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। कई बार ये भी देखा गया है कि सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचने के लिए प्रमोटर्स ही इन स्टॉक्स के दाम बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में अगर पेनी स्टॉक्स में निवेश करना है तो सजग रहें और हर बारीकी को समझें, तभी तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।

यह वीडियो भी देखें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग