ऐपशहर

Top Trending Stock: तेजी से चढ़ रहा है Route Mobile, जानिए कहां तक पहुंचने के मिल रहे हैं संकेत

रूट मोबाइल (Route Mobile) के शेयर बुधवार को अपने पीयर्स और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया। आज भी यह ट्रेडिंग सेशन (BSE Trading Session) के शुरु होने के घंटे भर में ही पांच फीसदी से अधिक चढ़ गया। इसके साथ, इसने ह्यज वॉल्यूम के साथ अपने पेनेंट फॉर्मेशन (Pennant formation) से ब्रेकआउट दर्ज किया है।

Edited byशिशिर चौरसिया | DSIJ 17 Aug 2022, 11:49 am
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार के सूचकांक सकारात्मक वैश्विक संकेतों से प्रेरणा लेते हुए आज भी बढ़ कर खुले। दिलचस्प बात यह है कि रूट मोबाइल (Route Mobile) के शेयर ने अपने पीयर्स और ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया है। आज भी यह ट्रेडिंग सेशन के शुरु होने के घंटे भर में ही पांच फीसदी से अधिक चढ़ गया। इसके साथ, इसने ह्यज वॉल्यूम के साथ अपने पेनेंट फॉर्मेशन pennant formation से ब्रेकआउट दर्ज किया है। यह वॉल्यूम 10-दिन और 30-दिन के औसत वॉल्यूम से अधिक है। इसके अलावा, स्टॉक अपने पिछले हाई स्विंग से ऊपर है और रिकवरी की राह पर है। यह अपने 200-डीएमए के करीब है और अगर यह की इंडिकेटर से ऊपर हो जाता है तो फिर इसमें मजबूत बाइंग इंटरेस्ट दिखने की संभावना है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Top-Trending-Stock
तेजी से चढ़ रहा है Route Mobile


टेक्नीकल पारमीटर्स को देखें तो इस स्टॉक में मजबूत ताकत दिखती है। अधिकांश इंडिकेटर एक मजबूत अपट्रेंड प्रदर्शित करते हुए ऊपर की ओर इशारा करते हैं। 14-अवधि का दैनिक आरएसआई (67.65) बुलिश एरिया में है और अपने पूर्व हाई स्विंग से ऊपर है। एडीएक्स (22.15) एक मजबूत अपट्रेंड का प्रतीक है। ओबीवी ऊंचा है जबकि एल्डर इंपल्स सिस्टम स्टॉक में नई खरीदारी दिखाता है।

ऐसी सकारात्मकता के साथ, आने वाले समय में इस स्टॉक के 1,700 रुपये और उसके बाद 1,850 रुपये के स्तर को टेस्ट करने की संभावना है। इस स्टॉक को लंबी अवधि के लिए भी खरीद कर एक्युमलेट पर विचार कर सकते हैं।
लेखक के बारे में
शिशिर चौरसिया
शिशिर कुमार चौरसिया इस समय NBT.in के साथ बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें वित्तीय पत्रकारिता में 24 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले, उन्होंने अमर उजाला, दैनिक भास्कर, यूनीवार्ता और राजस्थान पत्रिका के लिए केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों को कवर किया। वह दिव्य हिमाचल, धर्मशाला और पंचकुला (हरियाणा) में भी काम कर चुके हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग