ऐपशहर

Share Market Latest Update: सेंसेक्स 153 अंक चढ़ा लेकिन फिर भी निवेशकों के 1.38 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए क्या रही वजह!

Share Market Latest Update: पिछले हफ्ते शुक्रवार को नए कोरोना वैरिएंट ओमीक्रोन (Covid-19 varient Omicron) की वजह से सेंसेक्स करीब 1800 अंक गिरा (Share Market Big Fall) था। इस हफ्ते के पहले ही दिन सेंसेक्स में 153 अंकों की बढ़त देखने को मिली। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स करीब 1250 अंक ऊपर-नीचे हुआ। इसके बावजूद सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ कम हो गया है।

Authored byShubham Raj | Edited byअनुज मौर्या | इकनॉमिकटाइम्स.कॉम 29 Nov 2021, 5:06 pm
Share Market Latest Update:पिछले हफ्ते कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Covid-19 varient Omicron) की खबर ने शेयर बाजार पर बहुत ही बुरा असर (Share Market Crash) डाला था। एक दिन में सेंसेक्स 1800 प्वाइंट से भी अधिक गिर (Share Market Big Fall) गया। इस हफ्ते के पहले ही दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। अंत में सेंसेक्स करीब 153 अंक बढ़कर बंद हुआ, लेकिन फिर भी निवेशकों को 1.38 लाख रुपये का नुकसान हो गया। सवाल ये है कि सेंसेक्स चढ़ने के बावजूद नुकसान कैसे हो गया, आइए समझते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम sensex rises more than 153 points in volatile trade but investors lose rs 1 38 lakh crore here is the reason
Share Market Latest Update: सेंसेक्स 153 अंक चढ़ा लेकिन फिर भी निवेशकों के 1.38 लाख करोड़ रुपये डूबे, जानिए क्या रही वजह!


1.38 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

हफ्ते के पहले ही दिन सेंसेक्स 153.43 अंक बढ़कर 57,260.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में सेंसेक्स करीब 1250 अंक ऊपर-नीचे हुआ। अगर सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट कैप के हिसाब से देखा जाए तो निवेशकों के करीब 1.38 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली और वह 27.50 अंक चढ़कर 17,053.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

कौन से शेयर गिरे, कौन से चढ़े?

कोटक बैंक 2 फीसदी और आरआईएल 1 फीसदी चढ़े, जबकि पेटीएम का शेयर 4 फीसदी गिर गया। कोटक महिंद्रा बैंक को ही सबसे अधिक फायदा हुआ और उसमें 2.38 फीसदी की तेजी आई। इसके अलावा एचसीएल टेक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टाइटन, टीसीएस, विप्रो, बजाज फाइनेंस और बजार फिनसर्व जैसी कंपनियों के शेयर चढ़े। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स की कंपनियों में बीपीसीएल को सबसे अधिक 2.56 फीसदी का नुकसान हुआ है। इसके अलावा सन फार्मा, अदानी पोर्ट्स, यूपीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, इंडियन ऑयल, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्बप और श्री सीमेंट्स को भी नुकसान हुआ है।

ओमीक्रोन की वजह से शेयर बाजार में दिखी भारी उठापटक?

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमीक्रोन को लेकर कहा है कि इसके संक्रमण का खतरा डेल्टा वैरिएंट से भी अधिक है। वहीं दूसरी ओर अगर बात करें ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की तो उनका मानना है कि डेल्टा वेरिएंट की तुलना में इसके लक्षण हल्के हैं। इससे बहुत से लोगों के मन में ये उम्मीद जगी है कि यह वैरिएंट अधिक जानलेवा नहीं है और इससे बाजार भी काफी संभला है। ओमीक्रोन की वजह से ही सेंसेक्स दिन भर में 1250 ऊपर-नीचे हुआ।

यह वीडियो भी देखें

लेखक के बारे में
Shubham Raj

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग