ऐपशहर

सेंसेक्स टुडे: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 तो निफ्टी 59 अंक चढ़ा

गुरुवार सुबह शेयर बाजार में खुलने के साथ ही तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.29 अंक (0.34%) ऊपर चढ़ने के साथ क्रमशः 36,025.72 पर खुला

नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Feb 2019, 9:45 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम share market today

गुरुवार सुबह शेयर बाजार में खुलने के साथ ही तेजी देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.29 अंक (0.34%) ऊपर चढ़ने के साथ क्रमशः 36,025.72 पर खुला। वहीं दूसरी तरफ नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी 59.05 अंक (0.55%) मजबूत होकर 10,865.70 अंक पर खुला।

9:34 बजे सेंसेक्स के 23 शेयरों में जबकि निफ्टी के 34 शेयरों में खरीदारी हो रही थी। वहीं सेंसेक्स के 8 शेयरों में बिकवाली जबकि निफ्टी के 13 शेयरों में बिकवाली चल रही थी।

बीएसई पर ओएनजीसी के शेयर में 1.51 फीसदी, कोल इंडिया में 1.33 फीसदी, सन फार्मा में 1.15 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.03 फीसदी और हिंदुसतान यूनिलिवर के शेयर में 0.71 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1.06 फीसदी, टाटा स्टील में 0.67 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.56 फीसदी, एनटीपीसी में 0.36 फीसदी और लारसेन एंड टर्बो के शेयर में 0.31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 1.16 फीसदी, यस बैंक में 1.14 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.06 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 1.06 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर में 1.02 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि इंडिया बुल्स हाउसिंग के शेयर में 0.49 फीसदी, विप्रो में 0.47 फीसदी, टीसीएस में 0.27 फीसदी, इन्फ्रेटेल में 0.10 फीसदी और टाटा स्टील के शेयर में 0.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

सुबह 9.42 बजे बीएसई 24.52 अंकों की बढ़त के साथ 35929.95 पर कारोबार कर रहा था, तो एनएसई 8.45 अंकों की बढ़त के साथ 10,815.10 पर कारोबार कर रहा था।

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग