ऐपशहर

7 मई को होगा ऑल इंडिया नैशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट

नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), दिल्ली 7 मई, 2017 को ऑल इंडिया नैशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी)...

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 Oct 2016, 2:24 pm
नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), दिल्ली 7 मई, 2017 को ऑल इंडिया नैशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) का आयोजन करेगी। पांच साल का बीएएलएलबी (ऑनर्स) प्रोग्राम, एक साल का एलएलएम और पीएचडी प्रोग्राम करने वाले उम्मीदवारों को यह टेस्ट देना होगा। आवेदन प्रपत्र 1 जनवरी, 2017 से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम all india national law entrance test on may 7 2017
7 मई को होगा ऑल इंडिया नैशनल लॉ एंट्रेंस टेस्ट


एनएलयू के रजिस्ट्रार प्रफेसर जी.एस.बाजपेयी ने टेस्ट को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। टेस्ट में इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, लीगल ऐप्टिट्यूड, रीजनिंग और एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से सवाल पूछे जाएंगे।

पांच साल के प्रोग्राम के लिए अभ्यर्थी को सीनियर सेकंड्री स्कूल एग्जामिनेशन (10+2) या किसी भी डिसिप्लिन में 50 फीसदी अंकों के साथ समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। जो छात्र मार्च/अप्रैल, 2017 में 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का 55 फीसदी अंकों (अजा/अजजा/दिव्यांग व्यक्ति के मामले में 50 फीसदी) के साथ एलएलबी या समकक्ष डिग्री होना जरूरी है। अप्रैल/मई, 2017 में फाइनल एलएलबी एग्जामिनेशन में बैठने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

छात्रों को आवेदन के लिए पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर ईमेल आईडी और अपने स्कैन फोटो समेत जरूरी सूचना डालकर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदन प्रपत्र भरना होगा और उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग