ऐपशहर

सीटें भरने के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिजम में स्पेशल ड्राइव, जल्दी करें

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़म आरक्षित सीटों को भरने के लिए शुक्रवार को एक स्पेशल ड्राइव लॉन्च कर रहा है, जिसमें ऑन-द-स्पॉट सीटें अलॉट की जाएंगी।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 23 Aug 2018, 9:33 am
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़म आरक्षित सीटों को भरने के लिए शुक्रवार को एक स्पेशल ड्राइव लॉन्च कर रहा है, जिसमें ऑन-द-स्पॉट सीटें अलॉट की जाएंगी। यानी छात्रों को मौके पर भी सीट दे दी जाएगी और उन्हें उस संस्थान में ऐडमिशन के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।हालांकि ध्यान रहे कि इस ड्राइव में सिर्फ वही छात्र हिस्सा ले सकते हैं, जिन्होंने इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन के लिए रजिस्टर किया था और एंट्रेंस भी दिया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम dsj


बता दें कि दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़म में आरक्षित सीटों के लिए हिंदी और इंग्लिश दोनों ही मीडियमों मे वेकन्सी हैं। विकलांग कैटिगरी की बात करें, जिन छात्रों ने एंट्रेस दिया था और क्लियर किया था, वे सभी इसके लिए योग्य हैं। हालांकि किसी भी कैटिगरी के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।

ऑन-द-स्पॉट अलॉटमेंट के दौरान, छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए अपने ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स के साथ साथ उनकी कॉपी भी लानी होगी। दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़म के अधिकारियों के मुताबिक, ऐडमिशन रैंकों के अलावा ऐडमिशन के वक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।

वहीं, जो छात्र किसी अन्य कॉलेज से दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज़म में शिफ्ट हो रहे हैं, उन्हें प्रविज़नल ऐडमिशन के बाद दिए गए समय के अंदर ऑरिजनल सर्टिफिकेट्स जमा कराने होंगे, नहीं तो उनका ऐडमिशन कैंसिल कर दिया जाएगा।

ऐडमिशन अप्रूव होने के बाद छात्रों को कॉलेज के ऐडमिशन पोर्टल पर फीस भरने का एक लिंक दिखेगा। शनिवार दोपहर से पहले यह फीस भरनी होगी और इसके बाद वेटिंग लिस्ट जारी की जाएगी।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग