ऐपशहर

JEE Main April registration: जेईई मेंस अप्रैल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ध्यान रखें ये बातें

पंजीकरण के दौरान स्क्रीन पर जो निर्देश आएंगे, वे सिर्फ फॉर्म भरने से संबंधित होंगे। एग्जाम के बारे में अगर और ज्यादा जानकारी चाहिए तो ऑफिशल इन्फर्मेशन ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें।

नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Feb 2019, 1:01 pm
नैशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन अप्रैल के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। जो छात्र या तो 2017, 2018 में 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं या 2019 में दे रहे हैं, वे जेईई मेन 2019 अप्रैल के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन jeemain.nic.in पर किया जा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम jee-main
सांकेतिक तस्वीर


यूं करें आवेदन
1. ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
2. Fill Application Form के लिंक पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको Apply for JEE Main 2019 पर क्लिक करना है।
3. फिर एक पेज खुलेगा। वहां अहम निर्देश और फीस से संबंधित विवरण होगा। जनरल और ओबीसी कैटिगरी के लिए छात्रों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर कैटिगरी के छात्रों और किसी भी कैटिगरी की छात्राओं को 250 रुपये फीस देनी होगी। अगर पहली श्रेणी का कोई छात्र दोनों पेपर देना चाहता है तो उसे 900 रुपये फीस देनी होगी और दूसरी श्रेणी के छात्रों को 450 रुपये।

इन बातों पर दें ध्यान
1. पंजीकरण के दौरान स्क्रीन पर जो निर्देश आएंगे, वे सिर्फ फॉर्म भरने से संबंधित होंगे। एग्जाम के बारे में अगर और ज्यादा जानकारी चाहिए तो ऑफिशल इन्फर्मेशन ब्रोशर को ध्यान से पढ़ें।

2. आवेदन से पहले स्कैन की हुई फोटोग्राफ और सिग्नेचर तैयार रखें। स्कैन की हुई फोटो का साइज 10-200 केबी होना चाहिए और सिग्नेचर का 4-30 केबी। फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। निर्देश पढ़ने के बाद Apply Online बटन पर क्लिक करें।

3. जेईई मेन अप्रैल 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 भागों- ऐप्लिकेशन फॉर्म, इमेज अपलोड करना और फीस की भुगतान पर आधारित है। पहले हिस्से में खुद से जुड़ीं सारी डीटेल्स जमा करनी होंगी।

4. परीक्षा के शहरों के लिए छात्र 4 चॉइस भर सकते हैं। परीक्षा के लिए इंग्लिश, हिंदी और गुजराती में से कोई भाषा चुन सकते हैं।

5. ऐप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद सबमिट और रिव्यू बटन पर क्लिक करें। अगली बारी में जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें। आखिरी कदम फीस भुगतान का है।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग