ऐपशहर

'आई 3' की पार्टनर बनी बेनेट यूनिवर्सिटी

​राजधानी में हाल में नौवीं इंडिया इनोवेशन इनिशटिव नैशनल फेयर ऐंड अवॉर्ड सेरिमनी 2017 (i3) का...

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Dec 2017, 9:58 am
नई दिल्ली
नवभारतटाइम्स.कॉम benett

राजधानी में हाल में नौवीं इंडिया इनोवेशन इनिशटिव नैशनल फेयर ऐंड अवॉर्ड सेरिमनी 2017 (i3) का आयोजन हुआ। इसमें बेनेट यूनिवर्सिटी को पार्टनर नॉमिनेट (मनोनीत) किया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित गतिविधि सेशन में इनिशटिव के बाकी पार्टनर्स ने भी हिस्सा लिया। ये कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी (डीएसटी), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ऐंड ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) हैं।

सेशन में ऐग्रिकल्चर, हेल्थकेयर, लाइफ साइंस, रोबॉटिक्स ऐंड आर्टिफिशल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न सेक्टर्स के स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेशंस (नई खोजों) को सामने रखा। देशभर से चुने गए टॉप 40 इनोवेटर्स के इनोवेशंस को देखने के बाद जूरी ने अपना फैसला लिया। तीन बेहतरीन इनोवेशंस को इंडिया इनोवेशन इनिशटिव प्राइज के लिए चुना गया। जूरी मेंबर्स में बेनेट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजिनियरिंग के डीन सुनीत तुली भी शामिल थे। सेंटर फॉर इनोवेशन के डायरेक्टर अजय बत्रा ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आई खोजों को इतनी गहराई से देखना सुखद रहा। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि कई खोजें गांवों में हुई हैं।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग