ऐपशहर

Bihar Board: मैट्रिक रिजल्ट पर बोर्ड ने दी नई जानकारी

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। इस संबंध में बोर्ड द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए यह खबर अहम है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 31 Mar 2020, 3:18 pm
BSEB Bihar Board Matric Result Date and Time Update: बिहार बोर्ड के लाखों स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के लिए मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी नई जानकारी आई है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Bihar Board 10th Result
सांकेतिक तस्वीर


बीते कुछ दिनों से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड जल्द ही मैट्रिक के नतीजे जारी करेगा। छात्र और अभिभावक भी बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। अब बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 'पूरे देश में लॉकडाउन के कारण बोर्ड ने 14 अप्रैल तक बिहार मैट्रिक / कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रोक दिया है। पहले बोर्ड द्वारा 31 मार्च तक आंसर शीट्स के मूल्यांकन पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब इसे 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।'

ये भी पढ़ें : कपड़ों पर कितनी देर टिकता है Coronavirus, दी गई ये सलाह

नोटिफिकेशन के अनुसार, अगले आदेश तक बिहार बोर्ड मैट्रिक की आंसर शीट्स का मूल्यांकन स्थगित रहेगा। जाहिर है ऐसे में रिजल्ट की घोषणा में भी देर होगी। किसी भी सूरत में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board Matric result 2020) की घोषणा अप्रैल अंत या मई के प्रथम सप्ताह से पहले नहीं होगी। वो भी तब जब 14 अप्रैल के बाद तुरंत आंसर शीट्स का मूल्यांकन शुरू कर दिया जाए।

बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने 10वीं / मैट्रिक के नतीजे मार्च में और 12वीं / इंटर के नतीजे अप्रैल में घोषित किए थे। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,29,393 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से छात्राओं की संख्या 7,83,034 है। मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2020 तक किया गया था।

बिहार बोर्ड बीते 24 मार्च को इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित कर चुका है। कुल पास प्रतिशत 80.44 रहा है। तभी से संभावना जताई जा रही थी कि मैट्रिक के नतीजे भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।

Bihar Board official website BSEB पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग