ऐपशहर

CBSE Compartment Exam 2020: परीक्षा रद्द करने की मांग, जानें सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड से क्या कहा

CBSE 10th 12th compartment exam 2020: सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा होगी या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। जानें कोर्ट ने इस मामले पर क्या कहा...

नवभारतटाइम्स.कॉम 4 Sep 2020, 1:31 pm
CBSE 10th & 12th compartment exam 2020 latest updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सितंबर में कक्षा 10वीं-12वीं के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 के आयोजन किया जाने वाला है। लेकिन जेईई व नीट की तरह अब इस परीक्षा का भी विरोध हो रहा है। परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसपर आज सुनवाई हुई।
नवभारतटाइम्स.कॉम cbse-board-exam
फाइल फोटो


जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश माहेश्वरी और संजीव खन्ना की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सीबीएसई को 7 सितंबर तक इस मामले में प्रतिक्रिया दर्ज करने के लिए कहा है। साथ ही इस मामले को 10 सितंबर तक के लिए टाल दिया है। सीबीएसई की प्रतिक्रिया मिलने के बाद कोर्ट 10 सितंबर 2020 को 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द करने के मामले पर सुनवाई करेगा।

इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर सीबीएसई के कुल 2,37,849 स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट की श्रेणी में हैं।

याचिका में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच पूरी सुरक्षा के साथ कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराना बोर्ड के लिए असंभव होगा। वहीं, परीक्षाओं में हो रही देरी के कारण कई स्टूडेंट्स का भविष्य अधर में आ जाएगा। क्योंकि ज्यादातर कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया खत्म होने वाली है।

ये भी पढ़ें : JEE Main Paper 1: किस सेक्शन से कितने सवाल, कटऑफ डीटेल

CBSE ने पहले क्या कहा था
बीते 6 अगस्त को सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया था। इसमें बताया था कि '25 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट में दिए गए शपथपत्र में कहा गया है कि 1 से 15 जुलाई 2020 तक के लिए शेड्यूल परीक्षाओं में इंटरनल असेसमेंट स्कीम के तहत मार्किंग कर रिजल्ट घोषित किए गए हैं। इस रिजल्ट से जो स्टूडेंट्स संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होकर अंक बेहतर करने का मौका देगा। इस इंप्रूवमेंट परीक्षा में मिलने वाले अंकों को ही फाइनल माना जाएगा।'

कंपार्टमेंट परीक्षा पर बोर्ड ने कहा था कि 'कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षा के सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जाएगा। सभी सुरक्षा एहियातों के तहत ही परीक्षाएं ली जाएंगी।'

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग