ऐपशहर

CBSE 10th Exam: गणित का पेपर होगा आसान, छात्रों को मिलेंगे दो विकल्प

CBSE ने दसवीं के छात्रों की गणित के एग्जाम को लेकर होने वाली परेशानी को थोड़ा कम कर दिया है। सीबीएसई ने इसे लेकर एक ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी क दी है...

नवभारतटाइम्स.कॉम 11 Jan 2019, 11:08 am
Central Board of Secondary Education (CBSE) ने दसवीं कक्षा के छात्रों के सिर से गणित के एग्जाम का तनाव खत्म करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। 2019-20 सत्र से दसवीं के छात्रों को गणित विषय के स्तरों में से चुनने का मौका मिलेगा। अगले एकेडमिक सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा। सीबीएसई की ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक पहला दसवीं गणित का लेवल मौजूदा लेवल ही होगा लेकिन दूसरा लेवल थोड़ा आसान होगा।
नवभारतटाइम्स.कॉम exam new


गणित के मौजूदा लेवल को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड लेवल कहा जाएगा जबकि आसान लेवल को मैथमेटिक्स बेसिक कहा जाएगा। छात्र इन दो लेवल में से गणित लेवल का चुनाव कर सकते हैं। यह चुनाव अक्टूबर या नवंबर महीने में किया जा सकता है।

CBSE की ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

मैथमेटिक्स बेसिक लेवल आसान होगा लेकिन ये उन छात्रों के लिए है जो आगे गणित की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं। हालांकि दोने लेवल के सिलेबस, क्लासरूम और पढ़ाई का तरीका एक ही होगा। अगर छात्र को आगे कॉमर्स या विज्ञान विषय में गणित के साथ पढ़ाई करनी है तो उसे मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड लेवल एग्जाम को पास करना होगा। अगर छात्र को दसवीं के बाद गणित की पढ़ाई जैसे कॉमर्स, साइंस आदि विषयों के साथ नहीं करनी तो बेसिक लेवल पास करके आर्ट्स ले सकता है।

अगर छात्र वार्षिक गणित के एग्जाम में फेल हो जाता है तो कंपार्टमेंट परीक्षा में गणित का लेवल बदल सकता है। अगर छात्र ने मैथमेटिक्स बेसिक को चुना है और वो यह एग्जाम पास कर लेता है तो वो अपना स्तर सुधारने के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम में मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड एग्जाम को दोबारा दे सकता है।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग