ऐपशहर

देश भर में इंजिनियरिंग में होगा कॉमन सिलेबस

देश भर के सभी इंजिनियरिंग कॉलेजों में अगले सत्र से एक ही सिलेबस पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी सोमवार...

नवभारत टाइम्स 5 Sep 2017, 10:00 am
लखनऊ
नवभारतटाइम्स.कॉम common-syllabus

देश भर के सभी इंजिनियरिंग कॉलेजों में अगले सत्र से एक ही सिलेबस पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन प्रो.एमपी पुनिया ने लखनऊ में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में दी। उन्होंने बताया कि अगले सत्र से ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) बीटेक के प्रथम सेमेस्टर से यह सिलेबस लागू करने जा रहा है।

प्रो. पुनिया ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत 70 प्रतिशत सिलेबस पूरे देश में एक जैसा होगा जबकि 30 प्रतिशत सिलेबस में संबंधित राज्य मांग और इंडस्ट्री के अनुसार बदलाव कर सकेंगे।

नए सिलेबस में शिक्षकों की कमी से निपटने का भी रास्ता एआईसीटीई ने निकाल लिया है। बीटेक में पढ़ाई के दौरान 20 प्रतिशत क्लासेज ऑनलाइन होंगी। चार साल के 40 विषयों में से आठ की पढ़ाई छात्रों को ऑनलाइन करनी होगी। ऐसे में हर सेमेस्टर में एक विषय की पढ़ाई छात्र ऑनलाइन करेंगे। इसके लिए एआईसीटीई मोबाइल व ऑनलाइन कोर्स पहले ही शुरू कर चुका है।

इंजिनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी
प्रो. पुनिया ने यह भी बताया कि अभी सभी कॉलेजों में इंजिनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में होती है, जबकि यूपी में 70 प्रतिशत छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। ऐसे में एआईसीटीई इंजिनियरिंग का पाठ्यक्रम हिंदी में भी तैयार करवा रहा है। पहले और दूसरे साल की पढ़ाई हिंदी में भी होगी जबकि अंतिम दो वर्ष की पढ़ाई अंग्रेजी में ही होगी।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग