ऐपशहर

छठी क्लास से पास-फेल सिस्टम के पक्ष में आईसीएसई बोर्ड

CABE चाहता है कि क्लास 5 से पास-फेल सिस्टम को दोबारा शुरू किया जाए, वहीं ICSE डिटेंशन पॉलिसी के पक्ष में है और इस कोशिश में है कि 6-10वीं के छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया जारी रहे।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 4 Nov 2016, 1:18 pm
सोमदत्त बसु, कोलकाता
नवभारतटाइम्स.कॉम icse board favours pass fail system from class 6
छठी क्लास से पास-फेल सिस्टम के पक्ष में आईसीएसई बोर्ड

राइट टु एजुकेशन ऐक्ट में छठीं क्लास से 'नो डिटेंशन' क्लॉज में संशोधन को लेकर सेंट्रंल अडवाइजरी बोर्ड फॉर एजुकेशन(CABE) और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जाम(ICSE) के बीच ठन गई है। CABE चाहता है कि क्लास 5 से पास-फेल सिस्टम को दोबारा शुरू किया जाए, वहीं ICSE डिटेंशन पॉलिसी के पक्ष में है और इस कोशिश में है कि 6-10वीं के छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया जारी रहे।

ICSE बोर्ड के मुख्य सचिव गेरी अराथून का कहना है कि CABE की सिफारिशों को संसद द्वारा शिक्षा के अधिकार ऐक्ट 2009 में संशोधन के बाद काउंसिल के सामने रखा जाएगा। काउंसिल क्लास 6 से डिटेंशन पॉलिसी दोबारा शुरू करने की सलाह देगी। अगर इस बारे में राष्ट्रीय नीति बनेगी, तो देश के सभी स्कूलों में यह लागू होगी।

उन्होंने आगे कहा, 'अगर एक राज्य की सरकार नो-डिटेंशन पॉलिसी चाहती है और दूसरी नहीं, तो CISCE के तहत आने वाले सभी स्कूलों में समानता नहीं रहेगी।'

काउंसिल के संविधान से जुड़े सवाल पर अराथून ने कहा कि वह शिक्षा व्यवस्था में समानता लाने के लिए सलाह देने का काम तो कर ही सकते हैं।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें...

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग