ऐपशहर

तमिलनाडु: मद्रास हाई कोर्ट के निर्देश के बाद टली नीट काउंसेलिंग

तमिलनाडु के स्वास्थ्य निदेशालय और राज्य चयन समिति ने मद्रास हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले को टाल दिया है।

टाइम्स न्यूज नेटवर्क 13 Jul 2018, 9:17 am
तमिलनाडु के स्वास्थ्य निदेशालय और राज्य चयन समिति ने मद्रास हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले को टाल दिया है। मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने सीबीएसई को तमिल में नीट-2018 देने वाले सभी परीक्षार्थियों को 196 ग्रेस मार्क्स देने का निर्देश दिया है क्योंकि परीक्षा में 49 सवाल या तो गलत थे या स्पष्ट नहीं थे।
नवभारतटाइम्स.कॉम MBBS


गुरुवार को डीजीएचएस ने ऑल इंडिया कोटा के तहत सरकारी कॉलेजों के लिए हुई काउंसेलिंग के दूसरे राउंड का रिजल्ट जारी किया था। अब उसने सभी स्टूडेंट्स, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को मेसेज दिया कि 2018 के सत्र के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग और दूसरे राउंड के रिजल्ट को भी स्थगित कर दिया गया है।

इसके कुछ देर बाद राज्य चयन समिति के सचिव डॉ. जी सेलवराजन ने कहा कि 16 जुलाई से होने वाली काउंसेलिंग रद्द कर दी गई है। इसके आगे की सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग