ऐपशहर

NTA ने UGC NET समेत इन परीक्षाओं के लिए बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख

NTA ने यूजीसी नेट, CSIR NET, इग्नू Ph.d और कई अन्य परीक्षाओं की एप्लीकेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 16 Jun 2020, 9:05 am
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। इसकी जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीट कर दी है। रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर लिखा, ''छात्रों से प्राप्त कई अनुरोधों और COVID19 महामारी के कारण उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को देखते हुए मैंने डीजी एनटीए को कई परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ाने की सलाह दी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम NTA



NTA ने UGC, CSIR NET, इग्नू Ph.d और OPENMAT, जेएनयूईई, AIAPGET-2020 और आईसीएआर परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। इससे पहले इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून 2020 थी। बता दें कि एनटीए इससे पहले भी कई बार इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा चुका है।

इस तारीख को होगी UP PCS परीक्षा, देखें UPPSC के हर एग्जाम की डेट

कोरोना वायरस महामारी के कारण इन सभी परीक्षाओं में देरी हुई है। यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन हर साल जून में किया जाता रहा है, लेकिन इस बार तो जून के अंत तक आवेदन की प्रक्रिया ही चलेगी। यूजीसी नेट के साथ ही अन्य सभी परीक्षाओं में भी देरी होगी। ये परीक्षाएं कब आयोजित की जाएगी, इसको लेकर एचआरडी ने अभी कोई तारीख तय नहीं की है।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग