ऐपशहर

Sydney India Scholarship Program 2020: सिडनी में पढ़ने के लिए मिल रही जबर्दस्त स्कॉलरशिप, देखें डीटेल्स

अगर आप विदेश में कहीं से पढ़ाई करना चाहते हैं तो सिडनी यूनिवर्सिटी आपको बहुत अच्छा ऑफर दे रही है। यूजी और पीजी करने वाले छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से आकर्षक स्कॉलरशिप ऑफर की जा रही है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 1 Mar 2020, 12:00 pm
सिडनी यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों से सिडनी स्कॉलर्स इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जो छात्र सिडनी यूनिवर्सिटी से अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट पढ़ाई करना चाहते हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद भारतीय छात्रों की मदद करना और भारत के साथ यूनिवर्सिटी के संबंध को मजबूत करना है। चुने हुए छात्रों को कुल 28 स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप तीन श्रेणियों में दी जाएगी और हर किसी के तहत मिलने वाली कुल रकम अलग-अलग होगी जिसका विवरण आगे दिया गया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम sydney scholars india scholarship program 2020 see details
Sydney India Scholarship Program 2020: सिडनी में पढ़ने के लिए मिल रही जबर्दस्त स्कॉलरशिप, देखें डीटेल्स


योग्यता

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु योग्यता का विवरण निम्नानुसार है...

* भारतीय नागरिक हो और वर्तमान समय में भारत में निवास हो।

* ऑस्ट्रेलिया का परमानेंट नागरिक न हो।

* अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्स के लिए आवेदन किया हो लेकिन अभी कोर्स शुरू न हुआ हो।

स्कॉलरशिप की राशि

कुल 28 स्कॉलरशिप दी जाएगी जिन को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। नीचे दिए गए विवरण के मुताबिक, सभी छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी।

* पहली श्रेणी में 3 स्कॉलरशिप दी जाएगी। ये स्कॉलरशिप किसी भी अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट्स को चार सालों तक दी जाएगी। इसके तहत हर साल 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।

* 10 स्कॉलरशिप पहले साल में पढ़ रहे अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों के लिए होगी। इसके तहत 20,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।

* 15 स्कॉलरशिप पहले साल में पढ़ रहे अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट छात्रों के लिए होगी। इसके तहत 10,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

1. इस लिंक पर क्लिक करें (ध्यान रखें लिंक अभी ऐक्टिवेट नहीं हुआ है। लिंक 1 अप्रैल से ही ऐक्टिवेट होगा, तभी आवेदन कर पाएंगे।)

2. जरूरी डीटेल्स भरें, दस्तावेज अपलोड करनें और मांगा गया स्टेटमेंट्स मुहैया कराएं एवं ऐप्लिकेशन फॉर्म को जमा करें।

जरूरी दस्तावेज

* आखिरी शैक्षिक योग्यता की प्रमाणित प्रतियां

* अपडेटेड सीवी

* पहचान का प्रमाण जैसे पासपोर्ट, राष्ट्रीय पहचान पत्र और स्टूडेंट वीजा

* पते का प्रमाण

​अहम तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख: 01 अप्रैल, 2020

आवेदन की आखिरी तारीख: 31 मई, 2020

शर्तें

* अगले सेमेस्टर में स्कॉलरशिप जारी रहने के लिए हर सेमेस्टर में कम से कम औसत अंक 65 आना जरूरी है।

* एक बार स्कॉलरशिप बंद होने के बाद फिर शुरू नहीं होगी। अगर यूनिवर्सिटी की ओर से गलती की वजह से ऐसा हुआ होगा तो फिर शुरू की जाएगी, अन्यथा नहीं।

* स्कॉलरशिप की रकम से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग