ऐपशहर

यूपी के कॉलेज में बैन हुए मोबाइल फोन, पढ़ें पूरी खबर

UP Mobile Ban In Universities: उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित कर दिया गया है। बता दें कि यह बैन शिक्षक और छात्रों दोनो पर लागू होगा।

नवभारतटाइम्स.कॉम 18 Oct 2019, 5:47 pm
UP College News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया है। अब छात्र और शिक्षक कैंपस के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा पाएंगे। बता दें कि यह बैन केवल मोबाइल फोन नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक गैजेट जैसे टैबलेट पर भी है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Yogi Adityanath​


शिक्षकों और छात्रों के अधिकतर समय मोबाइल पर पर समय बिताने और कीमती समय को नष्ट करने के कराण सरकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक बैठकों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पहले ही बैन किया हुआ है क्योंकि कई बार बड़े अधिकारी और मंत्री बैठक में ध्यान न लगाकर मोबाइल पर वॉट्स ऐप के मैसेज पढ़ रहे होते थे।

सरकार के इस बैन के दायरे में सभी सरकारी और सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान आएंगे। इस विषय में डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है। सरकार का मानना है कि इस फैसले के बाद शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग