ऐपशहर

MBA: सिलेबस में हो रहे हैं अब ये बड़े बदलाव

अब MBA की स्टडी सिर्फ फाइनैंस, मार्केटिंग, अकाउंटिंग और इकनॉमिक्स तक सीमित नहीं रह गई है। अब...

टाइम्स ऑफ इंडिया 31 Dec 2017, 12:56 pm
अब MBA की स्टडी सिर्फ फाइनैंस, मार्केटिंग, अकाउंटिंग और इकनॉमिक्स तक सीमित नहीं रह गई है। अब इसके पाठ्यक्रम में यौन उत्पीड़न, सामाजिक एवं नैतिक विषयों को भी शामिल किया जा रहा है। जहां अमेरिका की वैंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी में ऊबर और 'ब्रो' कल्चर पर क्लासें चल रही हैं, वहीं स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न और हार्वर्ड में सेक्सिजम और फ्री स्पीच पर बहस होती है।
नवभारतटाइम्स.कॉम mba


कारनेगी मेलन टीपर स्कूल ऑफ बिजनस में न्यू लीडरशिप डिपार्टमेंट को को-डायरेक्टर लीऐन मायर ने बताया, 'बिजनस लीडर्स जो उम्मीद की जाती रही है, अब उसमें बदलाव आ रहा है। अब तक बिजनस लीडर्स के जिम्मे सिर्फ प्रॉडक्ट्स की डिलिवरी होती थी लेकिन अब उनसे सामाजिक न्याय एवं नैतिक मामलों पर बोलने की उम्मीद की जाती है।

एमबीए के पाठ्यक्रम में संशोधन के कई कारण है। बड़ी कंपनियों द्वारा खराब व्यवहार न नैतिकता को चर्चे में ला दिया है। कुछ कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न की घटना सामने आने के बाद यह मुद्दा भी सुर्खियों में रहा है। ऐसे में अब बिजनस लीडर्स से उम्मीद की जाती है कि वे इन मामलों को भी सही से हैंडल करें।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग