ऐपशहर

AP Police Constable Result 2018- 19: लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे देखें

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2018 का रिजल्ट किसी थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Jan 2019, 9:18 am
AP Police Result 2018-19 आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2018 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in और apprb.in पर कल शाम जारी कर दिया गया है। लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट को कल खुलने में दिक्कत आ रही थी। सभी कैंडिडेट्स को बाद में कोशिश करने के लिए कहा गया। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था, तो वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। अब उपरोक्त वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध है। परीक्षा का आयोजन 6 और 8 जनवरी, 2019 को हुआ था।
नवभारतटाइम्स.कॉम ap-police


रिजल्ट के साथ बोर्ड ने AP Police Constable recruitment exam 2018 की आसंरकी भी जारी कर दी है। प्राथमिक लिखित परीक्षा का आयोजन 28 स्थानों के 704 केंद्रों पर सुबह के 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक हुआ था। 3,92,785 कैंडिडेट्स को हॉल टिकट जारी किए गए थे जिनमें 3,46,284 कैंडिडेट्स ने पेपर दिए। आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2018 का रिजल्ट किसी थर्ड पार्टी की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

कल रिजल्ट देखने की कोशिश करने वाले कैंडिडेट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक आए ट्रैफिक की वजह से आधिकारिक वेबसाइट ठप पड़ गई थी।

यूं चेक करें अपना रिजल्ट
  1. APSLPRB की ऑफिशल वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाएं
  2. रिजल्ट का लिंक खोजकर उस पर क्लिक करें
  3. एक नया पेज खुलेगा। वहां अपना हॉल टिकट नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद डेट ऑफ बर्थ डालें
  4. इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा
  5. रिजल्ट को चेक करें और आगे की जरूरतों के लिए डाउनलोड कर लें

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग