ऐपशहर

BPSC मेंस का रिजल्ट जारी, यूं चेक करें

बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा (मेन्स) का रिजल्ट गुरुवार...

नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Feb 2018, 10:31 am
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा (मेन्स) का रिजल्ट गुरुवार रात घोषित कर दिया। रिजल्ट बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। कैंडिडेट अपना रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस बार कुल 1933 कैंडिडेट्स ने मेंस क्लियर किया है।
नवभारतटाइम्स.कॉम bpsc-result


बीपीएससी के प्रीलिमिनरी एग्जाम में 2.30 लाख से ज्यादा छात्र बैठे थे जिनमें से 28308 ने क्लियर किया था। मेंस एग्जाम 30 जुलाई और 13 नवंबर, 2016 को राजधानी पटना के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था। अब इसके बाद अप्रैल में इंटरव्यू शुरू होगा।

अपना रिजल्ट यूं डाउनलोड करें
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in खोलें।

इसमें Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination नाम से एक लिंक होगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ पेज खुलेगा।

इस पीडीएफ पेज में मेंस क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स का रोल नंबर है, अपना रोल नंबर इसमें खोजें।

इन पदों के लिए होनी है नियुक्ति
बिहार प्रशासनिक सेवा
बिहार पुलिस सेवा
पुलिस उपाधीक्षक
बिहार वित्त सेवा
जिला समादेष्टा
उत्पाद निरीक्षक
सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक
बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन अधिकारी)
ग्रामीण विकास पदाधिकारी
नगर कार्यपालक पदाधिकारी
बिहार शिक्षा सेवा

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग