ऐपशहर

पंजाब: 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यूं चेक करें

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं क्लास की पूरक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं...

नवभारतटाइम्स.कॉम 6 Oct 2018, 1:57 pm
पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं क्लास की पूरक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट indiaresult.com पर उपलब्ध है। पूरक परीक्षाओं का आयोजन अगस्त में हुआ था।
नवभारतटाइम्स.कॉम result
सांकेतिक तस्वीर


यूं चेक करें अपना रिजल्ट
1. पीएसईबी (pseb.ac.in) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
2. रिजल्ट पेज के लिंक पर क्लिक करें और indiaresults.com पर जाएं
3. 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा का रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें
4. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें

इस साल पंजाब बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में करीब 59.47 फीसदी छात्र पास हुए थे। लुधियाना की गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था। कपूरथला जिले के भोलाथ की जसमीन कौर 97.85 फीसदी नंबरों के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं तो फतेहगढ़ साहिब जिला की पुनीत कौर ने 97.69 फीसदी अंकों के साथ तीसरी पोजिशन हासिल की थी। परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी। 70.43 फीसदी लड़कियां पास हुईं जबकि 55.48 फीसदी लड़के पास हुए।

12वीं की परीक्षा में करीब 3.68 लाख छात्र बैठे थे। परीक्षा का आयोजन इस साल मार्च में हुआ था। 2.19 लाख छात्र पास हुए थे।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग