ऐपशहर

SSC सिलेक्शन पोस्ट रिजल्ट 2019 शुक्रवार को होगा घोषित, पढ़ें पूरी डीटेल

SSC Selection Post 2019 Result की घोषणा इसी महीने की जाएगी। स्टाफ सिलेकशन कमीशन तीनो लेवल की परीक्षा के परिणामों की घोषणा इस महीने करेगा। इस परिणाम को आप SSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 8 May 2019, 5:22 pm
SSC Selection Post Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) 10 मई को सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन (फेज-VI) मैट्रिक लेवल के रिजल्ट की घोषणा करेगा। इसे आप SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। हलांकि यह एसएससी की ओर से रिजल्ट की संभावित तारीख है और इससे पहले भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Result 1


बता दें कि SSC ने सिलेक्शन पोस्ट के तीनों लेवल के एग्जाम का आयोजन 16 से 18 जनवरी 2019 को किया था और इन पेपर्स की आंसर की 3 मार्च 2019 को जारी कर दी गई थी। अब इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है। तीनो लेवल की परीक्षा के रिजल्ट तारीख की घोषणा Staff Selection Commission ने पहले ही कर दी थी।

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 10 मई को मैट्रिक लेवल परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। वहीं 17 मई को हायर सेकंडरी लेवल परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा और इसके बाद ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को घोषित किया जाएगा। हालांकि रिजल्ट की यह तारीख संभावित है। एसएससी कई बार संभावित तारीख से पहले रिजल्ट की घोषणा कर देता है इसलिए समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहें

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केन्द्र सरकार के दफ्तरों में 1136 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर 2018 तक चली थी। चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) में आयोजित की गई थी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस क्वेशचंस पूछे गए थे। हर गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग थी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के आधार पर होगा।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग