ऐपशहर

WBBSE माध्यमिक रिजल्ट 2019: कल आएगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट, जानें कैसे देखें

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कल यानी 21 मई, 2019 को माध्यमिक क्लास का रिजल्ट जारी करेगा। जानें कैसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट...

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 May 2019, 4:27 pm
Madhyamik Result 2019: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा (WBBSE) बोर्ड कल यानी 21 मई, 2019 को माध्यमिक क्लास का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.कल्याणमय गांगुली सुबह के 9 बजे संवाददाता सम्मेलन करेंगे। उसी संवाददाता सम्मेलन में परिणाम की घोषणा की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन के बाद 10 बजे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कई जगह कैंप ऑफिस उसी दिन लगाई जाएगी। कैंप ऑफिस में 10 बजे दिन के बाद 10वीं क्लास की मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट्स छात्रों को दिए जाएंगे। छात्र अपने-अपने संस्थानों से सर्टिफिकेट्स जमा कर सकते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम result
सांकेतिक तस्वीर


इन वेबसाइटों पर देखें रिजल्ट
बोर्ड ने वेबसाइटों की एक सूची जारी की है जहां छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट निम्नलिखित ऑफिशल वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे।
www.wbbse.org
www.wbresults.nic.in
इन ऑफिशल वेबसाइटों के अलावा पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट निम्नलिखित वेबसाइटों पर भी जारी किए जाएंगे।
www.exametc.com
www.indiaresults.com
www.schools9.com
www.vidyavision.com

मोबाइल ऐप पर भी देखें रिजल्ट
Madhyamik Results 2019 ऐप पर भी देख सकेंगे। वे गूगल प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकेंगे।

2018 में WBBSE माध्यमिक परीक्षा (10वीं क्लास) का रिजल्ट जून में जारी किया गया था। साल 2018 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में कुल 85.49 फीसदी छात्र पास हुए थे।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग