ऐपशहर

यहां सुलझेगी, करियर से जुड़ी हर उलझन

करियर को लेकर हम सभी के मन में कई तरह की बातें चलती रहती हैं। कई बार यह तो पता होता है कि हमें करना क्या है लेकिन यह पता नहीं होता कि लक्ष्य मिलेगा कैसे...? अगर आपके मन में भी ऐसे ही कुछ सवाल हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं।

नवभारत टाइम्स 21 Nov 2016, 10:42 am
करियर को लेकर हम सभी के मन में कई तरह की बातें चलती रहती हैं। कई बार यह तो पता होता है कि हमें करना क्या है लेकिन यह पता नहीं होता कि लक्ष्य मिलेगा कैसे...? अगर आपके मन में भी ऐसे ही कुछ सवाल हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं। करियर सलाहकार अशोक सिंह आपके सारे सवालों का जवाब देंगे।
नवभारतटाइम्स.कॉम career guidance career advice and counseling
यहां सुलझेगी, करियर से जुड़ी हर उलझन


मैं आरजे कैसे बन सकती हूं?
ज्योति शर्मा


रेडियो जॉकी या आरजे बनने के लिए सबसे पहले तो भाषा पर अधिकार होना जरूरी है। उच्चारण की स्पष्टता और वाकपटुता का महत्व श्रोताओं को अपने साथ जोड़े रखने के लिए जरूरी है। आसपास घटित होने वाली घटनाओं पर पैनी नजर आपकी दिलचस्पी का हिस्सा होनी चाहिए। इन सबके अतिरिक्त किसी प्रफेशनल इंस्टिट्यूट से बाकायदा ट्रेनिंग लें तो सोने पर सुहागा। इस दौरान ऑडिशन जरूर दें ताकि आपको अपनी खामियों के बारे में समय रहते जानकारी मिल सके और आप सुधार कर सकें।

क्या डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त डिग्री सभी प्रकार के जॉब्स के लिए मान्य होती है?
संजीव मिश्रा


अमूमन सभी जॉब्स के लिए डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त डिग्रियों को नियमों के अनुसार मान्य माना जाता है लेकिन कुछ संस्थाओं अथवा कंपनियों में रेग्युलर कोर्स से डिग्री हासिल करने वालों को ही प्राथमिकता दी जाती है।

बीटेक के थर्ड ईयर में हूं। क्या मुझे कैट के लिए तैयारी करनी चाहिए या दो-तीन साल जॉब करने के बाद एम बी ए करना चाहिए?
अक्षय पटेल


यह सच है कि देश में फिलहाल इंजीनियर्स के लिए जॉब की स्थिति अच्छी नहीं है। अगर आपको कैम्पस प्लेसमेंट के जरिए अच्छी कम्पनी में जॉब ऑफर हो जाती है तो दो-तीन साल वर्किंग एक्स्पीरियंस जुटाने में कोई बुराई नहीं है। अन्यथा अभी से ही कैट की तैयारी पर फोकस करें।

एसओएल से 40% मार्क्स के साथ ग्रैजुएशन किया है। अब मुझे क्या करना चाहिए/
विजय कुमार गौतम


कंप्यूटर ट्रेनिंग/ ऑफिस मैनेजमेंट आदि कोर्स कर जॉब पाने का प्रयास कर सकते हैं। इसके साथ डिस्टेंस एजुकेशन से आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कम्प्लीट की है। फॉरेन एम्बेसी में जॉब पाना चाहता हूं।
मोहित सक्सेना


आप कोई विदेशी भाषा सीखने का प्रयास करें। अंग्रेजी पर भी कमांड जरूरी है। प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से अथवा सीधे भी आप एप्लाई कर सकते हैं।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग