ऐपशहर

24 मार्च का इतिहास: आज है वर्ल्‍ड ट्यूबरक्‍युलोसिस डे

आज ही के दिन इस बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। दुनियाभर में 24 मार्च को 'वर्ल्‍ड ट्यूबरक्‍युलोसिस डे' के रूप में मनाया जाता है।

भाषा 24 Mar 2019, 8:44 am
देश और दुनिया के इतिहास में यूं तो कई महत्वपूर्ण घटनाएं 24 मार्च की तारीख के नाम दर्ज हैं लेकिन ट्यूबरक्‍युलोसिस (तपेदिक) को लेकर यह दिन खास है। आज ही के दिन इस बैक्टीरिया की पहचान हुई थी। दुनियाभर में 24 मार्च को 'वर्ल्‍ड ट्यूबरक्‍युलोसिस डे' के रूप में मनाया जाता है।
नवभारतटाइम्स.कॉम वर्ल्‍ड ट्यूबरक्‍युलोसिस डे
वर्ल्‍ड ट्यूबरक्‍युलोसिस डे


टीबी यानी ट्यूबरक्‍युलोसिस बैक्टीरिया से होनेवाली बीमारी है। सबसे कॉमन फेफड़ों का टीबी है और यह हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है। मरीज के खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वालीं बारीक बूंदें इन्हें फैलाती हैं। ऐसे में मरीज के बहुत पास बैठकर बात की जाए तो भी इन्फेक्शन हो सकता है।

फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है। फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती। टीबी खतरनाक इसलिए है क्योंकि यह शरीर के जिस हिस्से में होती है, सही इलाज न हो तो उसे बेकार कर देती है। फेफड़ों की टीबी फेफड़ों को धीरे-धीरे बेकार कर देती है तो यूटरस की टीबी बांझपन की वजह बनती है, ब्रेन की टीबी में मरीज को दौरे पड़ते हैं तो हड्डी की टीबी हड्डी को गला सकती है।

24 मार्च को हुईं अन्य अहम घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है:-

1603: एलिजाबेथ प्रथम का निधन।

1946: कैबिनेट मिशन भारत पहुंचा।

1972: ब्रिटेन ने घोषणा की कि वह वेस्टमिंस्टर में अपने केंद्र से उत्तरी आयरलैंड पर शासन करेगा।

1989: 'डेल्टा स्टार' उपग्रह का परीक्षण।

2008: भूटान नैशनल असेंबली के लिए पहला आम चुनाव हुआ।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग