ऐपशहर

हरियाणा में टीजीटी शिक्षकों के 7441 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा में टीजीटी शिक्षकों के 6000 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए अभ्यर्थी कल से आवेदन कर सकेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 22 Feb 2023, 5:14 pm

हाइलाइट्स

  • HSSC टीजीटी जॉब्स।
  • सरकारी नौकरी।
  • शिक्षक भर्ती
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
नवभारतटाइम्स.कॉम HSSC teacher jobs
HSSC Teacher jobs 2023: 7441 पदों पर निकली भर्ती
नौकरी की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कल यानि कि 23 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक आयोग की तरफ से इस भर्ती के लिए ग्रुप सी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर किया जा सकता है। भर्ती के जरिए कुल 7471 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 है।

ये भी पढ़ें- UPSRTC Jobs: कंडक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 25 फरवरी तक यहां करें अप्लाई
पात्रता मापदंड
अभ्यर्थियों को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की तरफ से आयोजित संबंधित विषय की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के बाद लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में आयोजित की जाएगी। वहीं, टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण डिटेल्स
- भर्ती के जरिए कुल 7471 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
- ऑनलाइन आवेदन 23 फरवरी से भरे जाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन भरने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2023 है।
- ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2023 है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
- सबसे पहले hssc.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद ग्रुप सी-टीजीटी भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म फीस भरें और सब्मिट करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग