ऐपशहर

प्रगति मैदान में होने जा रहे इंटरनैशनल ट्रेड फेयर में अच्‍छी कमाई का मौका, जानें पूरी डीटेल

मेले में राज्य पवेलियन, विदेशी हॉल समेत निजी और सरकारी कंपनियां भी हिस्सा लेती हैं। ये कंपनियां अपने स्टॉल्स के लिए पर्सनल स्टाफ के अलावा बाहर से भी लोगों को हायर करती हैं जिन्हें हिंदी और इंग्लिश की समझ हो।

नवभारतटाइम्स.कॉम 13 Nov 2019, 11:28 am
अगर आप काम की तलाश में हैं तो आपके लिए गुड न्‍यूज है। दिल्ली में 14 नवंबर से इंडिया इंटरनैशनल ट्रेड फेयर शुरू होने जा रहा है और यहां आप 15 दिनों में 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर
प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर


अगर आप कॉलेज स्‍टूडेंट हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। वैसे स्‍टूडेंट ही नहीं, वर्किंग प्रफेशनल्‍स भी इसके इंटरव्यूज में हिस्सा ले सकते हैं। ट्रेड फेयर के लिए प्रगति मैदान में इंटरव्यू चल रहे हैं। बता दें, यह फेयर करीब 14 दिनों तक चलता है और हर साल करीब 20 से 25 हजार युवाओं को काम मिल जाता है।

मेले में राज्य पवेलियन, विदेशी हॉल समेत निजी और सरकारी कंपनियां भी हिस्सा लेती हैं। ये कंपनियां अपने स्टॉल्स के लिए पर्सनल स्टाफ के अलावा बाहर से भी लोगों को हायर करती हैं जिन्हें हिंदी और इंग्लिश की समझ हो। साथ ही उनके सामानों के बारे में कस्टमर को सही जानकारी दे सकें। मेले में लोगों को देसी-विदेशी संस्कृति, लोकसंगीत जैसी चीजें देखने को मिलेंगी।

4000 रुपये तक प्रतिदिन की कमाई
ट्रेड फेयर में स्टॉल लगाने वाली कंपनियों को अपना प्रॉडक्ट दिखाने और बेचने के लिए लोगों की जरूरत होती है। इनमें कई कंपनियां ऐसी होती हैं जो एक दिन का 4000 से 5000 रुपये तक देती हैं। इसके लिए अच्छी इंग्लिश और हिंदी के अलावा फिजिकल अपियरेंस और लुक्स को भी तवज्जो दी जाती है। ऐसे में अगर आप में आत्‍मविश्‍वास है तो आप कुछ ही दिनों में 40 से 50 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

शुरू हो चुके हैं इंटरव्यू
प्रगति मैदान में इंटरनैशनल ट्रेड फेयर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कंपनियां अपने स्टॉल्स तैयार करने के लिए यहां पहुंच चुकी हैं। पवेलियन में वॉक-इन इंटरव्यू भी शुरू हो गए हैं। अगर आपको लगता है कि आप भी यह काम कर सकते हैं तो बिना देरी किए यहां पहुंच जाइए।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग