ऐपशहर

SSC JE Recruitment 2019: जूनियर इंजिनियर पदों पर 28 जनवरी से करें आवेदन, जानें पूरी डीटेल

Staff Selection Commission (SSC) ने Junior Engineer (Civil/Electrical/Mechanical) पदों पर वेकन्सी निकाली है इन पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन एसएससी की वेबसाइट पर 28 जनवरी 2019 को पब्लिश की जाएगी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Jan 2019, 5:06 pm
Staff Selection Commission (SSC) ने Junior Engineer (Civil/Electrical/Mechanical) पदों पर वेकन्सी निकाली है इन पदों के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन एसएससी की वेबसाइट पर 28 जनवरी 2019 को पब्लिश की जाएगी। इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित एग्जाम लिया जाएगा। फिलहाल इन पदों के बारे में ज्यादा डीटेल नहीं दी गई और 28 जनवरी को स्टाफ सिलेक्शन की कमीशन की वेबसाइट पर एक डीटेल नोटिफिकेशन प्रकाशित की जाएगी। जिसमें इन पदों की पूरी डीटेल होगी।
नवभारतटाइम्स.कॉम ssc new logo



इन पदों के बारे में एसएससी ने एक छोटी सी नोटिफिकेशन अखबारों में छापी थी। इन पदों के लिए 25 फरवरी 2019 शाम 5 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है। जूनियर इंजिनियर सिविल/इलैक्ट्रिकल और मैकेनिकल पदों के लिए चयन के लिए पहले कंप्यूटर आधारित एग्जाम का आयोजन होगा। पहले CBT को पास करने वाले सफल आवेदकों को दूसरे डिस्क्रिप्टिव एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।

फिलहाल पदों के लिए योग्यता, एग्जाम तारीख, फीस आदि की जानकारी नहीं दी गई है। यह सारी जानकारी सोमवार को एसएससी की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी करके डाल दी जाएगी। इन पदों पर नियुक्ति ऑल इंडिया आधार पर होगी। आवेदक की अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग