ऐपशहर

Sarkari Naukri 2020: SSC, NTPC समेत इन विभागों में बंपर वैकेंसी, जानिए हर डिटेल

SSC, NTPC Bharti: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कई विभागों में वैकेंसी निकली हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 19 Jun 2020, 12:28 pm
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो SSC, NTPC, DRDO और UPPCL में निकले पदों पर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी CAPF और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती करने वाला है। नेशनल पावर थर्मल कॉर्पोरेशन एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्तियां करने वाला है। वहीं, डीआरडीओ और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में भी कई पदों पर भर्तियां होने वाली है। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। वैकेंसी के संबंध में हर जानकारी नीचे दी गई है।
नवभारतटाइम्स.कॉम Jobs


SSC ने सब-इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली वैकेंसी
कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसएससी कुल 1,564 पदों पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

NTPC में कई पदों पर वैकेंसी
नेशनल पावर थर्मल कॉर्पोरेशन एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्तियां करने वाला है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये भर्ती गेट वालों के लिए है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने गेट 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गेट का रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करना होगा। एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2020 है।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

DRDO में सैकड़ों पदों पर वैकेंसी
डीआरडीओ में साइंटिस्ट बी के पदों पर भर्तियां होनी है। पदों की संख्या बढ़ा दी गई है और अब कुल 311 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। पद से संबंधित इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए गेट (GATE) स्कोर भी मांगा गया है।

यह भी पढ़ें: BPSC: असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी, अंतिम मौका

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
यूपी बिजली विभाग में निकली वैकेंसी
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 10वीं पास उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मौका दे रहा है। उत्तर प्रदेश विद्युत सेवा आयोग ने यूपीपीसीएल में वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी uppcl.org पर जारी किया जा चुका है। ये भर्तियां 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 27,200 रुपये पे-स्केल (लेवल - 4) के अनुसार सैलरी मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

अगला लेख

Educationकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग