ऐपशहर

बिहार चुनाव: खगड़िया में ई बा? टूटी सड़क और हर रोज दिल्ली पलायन करते लोग

Khagaria Vidhan Sabha Seat Updates: बिहार के खगड़िया में स्थानीय विधायक पूनम यादव (Poonam Yadav) के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। यही नहीं राज्य सरकार के रोजगार के वादे पूरे नहीं करने को लेकर भी लोग नाराज दिखे। शहर से हर रोज लोग दिल्ली भी पलायन कर रहे हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 20 Oct 2020, 10:58 am

हाइलाइट्स

  • बिहार के खगड़िया विधानसभा की ग्राउंड रिपोर्ट
  • कोरोना के केसों में कमी आने के बाद पलायन कर रहे हैं लोग
  • यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है कोई काम, कारोबारी हैं परेशान
  • स्थानीय विधायक और राज्य सरकार के प्रति लोगों मे नाराजगी
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
सत्यकाम अभिषेक, खगड़िया
बिहार चुनाव में एक रैप बड़ा मशहूर हुआ है, 'बिहार में का बा'। इसपर बीजेपी ने जवाब में एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि 'बिहार में ई बा'। बिहार में का बा इसकी हकीकत हमें खगड़िया जिले के बछौता चौक पर देखने को मिला। न सड़क दुरुस्त थी और न लोगों को रोजगार था। इस सीट से तीन बार से जेडीयू का विधायक है। विधायक पूनम देवी के प्रति लोगों में नाराजगी भी दिखी। सबसे बड़ी बात ये थी कि यहां से रोज बड़ी संख्या में लोग काम धंधे के लिए दिल्ली लौट रहे हैं।
काम के लिए हर रोज दिल्ली जा रहे लोग
बछौता चौक पर दिल्ली जाने वाली बस का एक बोर्ड लगा है। यहां टिकट काउंटर पर बैठे शख्स ने एनबीटी को बताया कि हर रोज यहां से 30-40 लोग दिल्ली जा रहे हैं। कोरोना के केसों में कमी आने के बाद लोग रोजगार की तलाश में फिर से दिल्ली लौटने लगे हैं। यह सिलसिला पिछले करीब एक महीने से जारी है। बस के टिकट का दाम 1800 रुपये है और लोग यहां शाम को निकलते हैं और अगले दिन दोपहर तक दिल्ली पहुच जाते हैं।

केंद्र में एनडीए के 'चिराग' पर बिहार विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला: अमित शाह

'सड़क बहुत ही खराब है, वोट लेने के बाद भूल जाती हैं विधायक'
स्थानीय लोगों की विधायक पूनम यादव से नाराजगी भी दिखी। एक शख्स ने आरोप लगाया कि वोट लेने के बाद विधायक को पब्लिक, विकास और रोजगार से कोई लेना-देना नहीं होता है।

कुछ लोगों के पास काम नही, असम जाने का इंतजार
एक शख्स से जब हमने पूछा कि वह क्या करते हैं तो उन्होंने कहा कि वह कुछ भी नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि मेला के बाद वह असम चले जाएंगे रोजगार के लिए। हालांकि शख्स ने बताया कि सरकार ने उन्हें घर बनाने में मदद की है।

NBT के जरिए चिराग ने शाह को दिया जवाब, NDA में बने रहने की नहीं बची थी कोई वजह

शिक्षा की स्थिति बेहद खराब, स्कूलों में पढ़ाई नहीं
शिक्षा की खराब स्थिति को बयां करते हुए एक शख्स ने बताया कि डिग्री वालों ने पूरी तरह शिक्षा को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि एक भी गुणवत्ता वाले टीचर नहीं हैं। टीचर बच्चा को क्या सिखाएगा जब उन्हें कुछ नहीं आता है। यहां शिक्षा व्यवस्था की बहुत खराब स्थिति है।

कारोबार में आई गिरावट
चुनाव का मौसम भले ही बिहार में हो लेकिन कारोबारियों को अभी भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक फल कारोबारी ने बताया कि उसके कारोबार को झटका लगा है और उतनी बिक्री नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है, स्थानीय विधायक भी कारोबारियों की मदद नहीं कर रही हैं।

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग