ऐपशहर

'मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन BJP से कोई समझौता नहीं करेंगे...', RJD ने ट्वीट किया नीतीश कुमार का पुराना वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar chunav news) को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने आधाकारिक ट्विटर हैंडल से बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के भाषण का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में नीतीश कुमार विधानसभा में कह रहे हैं कि वह बीजेपी (BJP) के साथ कभी भी कोई समझौता नहीं करेंगे।

नवभारतटाइम्स.कॉम 30 Sep 2020, 12:29 pm
पटना
नवभारतटाइम्स.कॉम nitish-kumar.jpg-new
नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार सोशल मीडिया का बड़ा प्रभाव दिखेगा। कोरोना काल होने की वजह से राजनीतिक दल सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म यूज करके ही अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने अपने आधाकारिक ट्विटर हैंडल से बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में नीतीश कुमार विधानसभा में कह रहे हैं कि वह बीजेपी के साथ कभी भी कोई समझौता नहीं करेंगे।

वीडियो में नीतीश कुमार कह रहे हैं, 'पहले की स्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं होता है। हम रहें या मिट्टी में मिल जाएं, आप लोगों के साथ अब कोई समझौता नहीं करेंगे। असंभव, अब यह संभव ही नहीं है। नामुमकिन, अब वो चैप्टर खत्म हो चुका है। क्योंकि भरोसे को आप लोगों ने तोड़ा है। अब जब भरोसे को तोड़ दिया तो आपके पास प्रचार की ताकत है।' (इसी बीच में नंद किशोर यादव टोकते हैं कि भावना से काम लीजिए)। इसपर नीतीश कुमार कह रहे हैं 'हम कभी भावना से काम नहीं करते हैं।'

इस वीडियो में दिख रहा है कि जब नीतीश कुमार ये बातें कह रहे हैं उस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उनके पीछे की सीट पर बैठे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। वहीं बीजेपी के नेता भी नीतीश कुमार के बयान पर स्माइल देते दिख रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार को भावना से फैसले लेने की नसीहत देते हैं। इसपर सीएम नीतीश उनसे कहते हैं कि वह भावनाओं से काम नहीं लेते हैं।


इस वीडियो को ट्वीट करते हुए आरजेडी की ओर से लिखा गया है, - 'रहें? या मिट्टी में मिल जाएँ? अब आप मिट्टी में ही जाइये श्रीमान! बिहार को को गर्त में धकेल ही चुके हैं! इसी बिहार की मिट्टी से सोना कैसे उपजता है, सोना कैसे निकलता है, यह अब हम आपको दिखाएँगे!'

उपेंद्र+मायावती की जोड़ी में कितना दम

तेजस्वी यादव नीतीश को कहते हैं पलटू चाचा
2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस गठबंधन करके चुनाव मैदान में गए थे। बिहार की जनता ने इस गठबंधन को बंपर जीत दी थी। इसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने थे। हालांकि करीब एक साल बाद ही नीतीश कुमार अचानक गठबंधन से अलग हो गए और दोबारा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसके बाद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लगातार रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर संबोधित करते रहे।

अब विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है, जिसके बाद आरजेडी और तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार के पुराने बयानों को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित कर रहे हैं। देखना होगा कि वोटिंग के दौरान इन वीडियो का आरजेडी कितना फायदा ले पाती है।

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग