ऐपशहर

Gujarat Election: कौन हैं वो स्कूल टीचर... जिनके न रहने की खबर सुन भावुक हुए पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कूली जीवन में शिक्षक रहे रासबिहारी मणियार के निधन पर गहरा शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि उनके चले जाने से मैं काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि छात्र के रूप में मेरे जीवन में शिक्षक रासबिहारी मनियार का बड़ा योगदान है। पीएम ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी भी साझा की।

Curated byराघवेंद्र सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 27 Nov 2022, 4:30 pm
अहमदाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात कार्यक्रम' में गुरु के निधन पर शोक जताया है। स्कूली शिक्षा के दौर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं शिक्षक रासबिहारी मणियार के निधन से काफी दुखी हूं। मोदी ने कहा कि मेरे जीवन में उनका अमूल्य योगदान है। पीएम ने बाकयदा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। अपने गुरु के निधन पर शोक जताते हुए पीएम ने कहा कि मोदी ने कहा कि मैं जीवन के इस पड़ाव तक उनके साथ जुड़ा रहा हूं। एक छात्र के रूप में मणियार (Rasbihari Maniyar) मुझे जीवन भर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का संतोष है।
नवभारतटाइम्स.कॉम rasbihari maniyar died
स्कूल शिक्षक के निधन पर पीएम ने जताया दुख (फोटो साभार- ट्विटर)


कौन थे रासबिहारी मणियार?रासबिहारी मणियार वडनगर स्थित बी एन हाईस्कूल में नरेंद्र मोदी के शिक्षक थे। पीएम मोदी उस वक्त नौवीं कक्षा में पढ़ा करते थे। पीएम मोदी के शिक्षक रहे रासबिहारी का हमेशा कहा करते थे कि उन्हें नरेंद्र मोदी में एक अलग ही क्षमता दिखाई देती थी। पीएम बन जाने के बाद भी नरेंद्र मोदी के शिक्षक रहे रासबिहारी मणियार उन्हें हाथ से लिखी चिट्ठी भेजा करते थे। वहीं इस बात का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने खास कार्यक्रम मन की बात में भी किया है। वहीं एक बार पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने गुरु को ई मेल के जरिए जन्मदिन का संदेश भेजा था। जिसको लेकर गुरु ने काफी खुशी जाहिर की थी।
लेखक के बारे में
राघवेंद्र सिंह
नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर प्रोड्यूसर। पत्रकारिता में दैनिक आज, इंडिया न्यूज और ईटीवी जैसी संस्थाओं में काम करने के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 10 साल का सफर जो कानपुर से शुरू होकर दिल्ली और हैदराबाद होते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुंचा है। हर रोज कुछ न कुछ नया सीखने और करने की हसरत... बस यहीं तक।... और पढ़ें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग