ऐपशहर

UP Election: '2022 में मायावती साथ दे दें तो 2024 में PM बना देंगे' चंद्रशेखर आजाद ने फेंका दोस्‍ती का पासा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का दावा है कि होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को दलितों के 17 फीसदी वोट मिलने जा रहे हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि बहन जी अब राजनीति से रिटायर हो चुकी हैं।

Curated byवैभव पांडे | नवभारतटाइम्स.कॉम 17 Oct 2021, 7:53 pm

हाइलाइट्स

  • चंद्रशेखर आजाद ने बसपा सुप्रीमो की तरफ बढ़ाया दोस्‍ती का हाथ
  • यूपी चुनाव में साथ दें तो मायावती को पीएम बना देंगे: चंद्रेशखर
  • मैं सिर्फ दलितों का नहीं पूरे देश के गरीबों का नेता हूं: आजाद
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
लखनऊ
आजाद समाज पार्टी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि अगर बसपा सुप्रीमो मायावती 2022 चुनावों में उनका साथ दे दें तो 2024 में वह उन्‍हें देश का प्रधानमंत्री बना देंगे। हमारे अंदर वह क्षमता है। चंद्रशेखर ने दावा किया कि यूपी के 20 पर्सेंट दलित वोटों में से 17 फीसदी उनकी पार्टी को मिलने जा रहे हैं। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर भी तीखे हमले किए।

रविवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करने आए चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती ने मुझे सिरे से नकार दिया है। उनकी पार्टी अपना काम कर रही है और हम अपना कर रहे हैं। कांशीराम की राजनीतिक विरासत मायावती के पास है तो सैद्धांतिक विरासत हम संभाल रहे हैं। हमने कांशीराम के सभी सिद्धांतों का पालन किया। बहन जी अब रिटायर हो चुकी हैं।

UP Chunav: मायावती की काट के लिए बीजेपी ने ढूंढ लिया बड़ा सियासी हथियार, बीएसपी चीफ के खिलाफ बेबी रानी मौर्य पर दांव लगाने की तैयारी
'मैं सिर्फ दलितों का नहीं बल्कि हर गरीब का नेता हूं'
भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि मैं दलितों का ही नहीं देश के हर गरीब का नेता हूं। हर गरीब अपने आप में चंद्रशेखर को देखता है। मैं लोगों के सुख दुख का साथी और हमदर्द बनना चाहता हूं क्‍योंकि नेता तो धोखा देते हैं। राजनीति में 90 प्रतिशत लोग सिर्फ इस सोच के साथ आ रहे हैं कि उन्‍हें पद पैसा और पावर मिल जाएगा जबकि हम लोग परिवर्तन की सोच लेकर आए हैं। आजादी के 70 साल बाद भी दलित गटर में उतरकर गंदगी साफ कर रहे हैं और हर साल कई मौतें होती हैं पर उनको कोई पूछने वाला नहीं है।

UP Chunav: उत्तर प्रदेश के चुनाव के लिए अगले सप्ताह कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर सकती है कांग्रेस
'योगी सरकार में किसी को बोलने की आजादी नहीं'
चंद्रशेखर ने योगी सरकार पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि आज उत्‍तर प्रदेश दलित उत्‍पीड़न, महिला अपराध और हत्‍या की घटनाओं में एक नंबर का राज्‍य बन चुका है। इस सरकार में किसी को सच बोलने की आजादी नहीं है। मीडिया बोलती है तो उनके संस्‍थानों में छापे पड़ जाते हैं। बीजेपी चुनाव से पहले दलितों को हिंदू बताती है और चुनाव जीतने पर इन्‍हीं दलितों का खाल उधेड़ती है। हमारा संगठन हर जगह पर है। हम यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
लेखक के बारे में
वैभव पांडे
नवभारत टाइम्‍स डिजिटल में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर। ग्रेजुएशन तक साइंस स्‍टूडेंट। इसके बाद मीडिया में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई। लखनऊ से पत्रकारिता का सफर शुरू हुआ जो वाया आगरा, दिल्‍ली-NCR फिर नवाबों के शहर आ पहुंचा है। लंबे समय तक दैनिक जागरण प्रिंट में काम किया। अब 'न्‍यू मीडिया' की बारीकियों को समझने का सिलसिला जारी है।... और पढ़ें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग