ऐपशहर

Uttar Pradesh Chunav: आजम के बेटे के नवाबों की फिल्म फ्लॉप करने के डायलॉग का नवाब परिवार ने कुछ यूं दिया जवाब, बात पड़ गई उल्टी

UP Chunav Latest News: नवाब परिवार और आजम परिवार दोनों की सियासी साख दांव पर है। इस बार रामपुर के सियासी समीकरण अलग है। इस बार रामपुर शहर से आज़म खान के सामने पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खान उर्फ नावेद मिया ओर स्वार विधानसभा से अब्दुल्ला आज़म के सामने नावेद मिया के बेटे नवाबजादा हैदर अली खान होंगे।

guest SYED-AMIR-MIAN | Lipi 21 Jan 2022, 3:56 pm
रामपुर: रामपुर में नवाब परिवार और आजम खान के परिवार में फिल्मी अंदाज में सियासी जंग शुरू हो चुकी है। आलम यह है क‍ि शब्दों की तकरार थमती नजर नहीं आ रही है। अब ये लड़ाई दूसरी पीढ़ी में आ चुकी है। हालांकि समाजवादी पार्टी ने अभी अधिकारिक तौर पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां कांग्रेस के उम्मीदवार शहर विधानसभा से घोषित हो चुके हैं। वहीं उनके बेटे हैदर अली खान भी स्वार विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं।

दरअसल अब्दुल्ला आजम खान ने पिछला विधानसभा चुनाव स्वार विधानसभा से नावेद मिया को हराया था। अब उसी जीत पर अब्दुल्ला आजम ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार स्वार से फिल्म सही से पिट नहीं पाई। स्वार से फिल्म अगर ठीक से फ्लॉप हो गई होती तो ठीक था। लेकिन अभी कुछ कसक बाकी है। जब दोनों फिल्में एक साथ पिटेगी ओर फ्लॉप होगी। तब समझ में आएगा। अब्दुल्ला आजम खान ने यहां तक कह डाला कि एक साहब की फिल्म रामपुर वाले ठीक से देखेंगे और एक साहब की फ‍िल्म तो बहुत ही ठीक से देखी जाएगी।


नवाब पर‍िवार का पलटवार

अब्दुल्ला के शुरुआती हमले का नवाब परिवार ने जवाब भी खूब दिया। नवाब काज़िम अली खान उर्फ नावेद मिया ने कहा कि उन्होंने सही कहा स्वार की फ‍िल्म पिटी थी क्योंकि वो इलेक्शन ही शून्य हो गया। वो फ़िल्म ऐसी पिटी की वो, उनके मां-बाप को भी लेकर जेल ही पहुंच गई। वो सही कह रहे हैं। यहां तो पिटने की जरूरत ही नहीं है। क्योंकि यहां तो पहले से ही पिटी हुई है। क्योंकि उनके पिता जेल में हैं और जेल से बाहर आने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दोनों की बात और नवाब परिवार का जवाब रामपुर की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेखक के बारे में
सुजीत उपाध्याय
सुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।... और पढ़ें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग