ऐपशहर

संजय सिंह बोले- प्रदेश की सभी 403 सीटों पर ‘आप’ लड़ेगी चुनाव

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं। वैसे-वैसे राजनीतिक दल एक-दूसरे को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बस्ती में आप नेता संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

guest Waseem-ahmad | Lipi 22 Oct 2021, 8:07 pm
वसीम अहमद, बस्ती
नवभारतटाइम्स.कॉम 76297074

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि राम राज्य का मतलब लोगों का जीवन खुशहाल हो, वे बेफिक्र होकर अपना जीवन जी सकें, लेकिन क्या हमें उत्तर प्रदेश में ऐसा महसूस होता है। जब यहां पर हम लोगों के ऊपर 17-17 मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं तो आम लोगों का क्या हाल होगा? हाथरस कांड, मनीष गुप्ता कांड, अरुण वाल्मीकि हत्या कांड की चर्चा करते हुए कहा कि आज आप देखिए क्या खबरें लगती है। अब तक हम लोग सुनते थे, चोर, डकैत, माफिया फरार है, आज एसएसपी फरार, दारोगा फरार, सिपाही फरार, मंत्री फरार, मंत्री का बेटा फरार जैसी खबरें सुनने को मिलती हैं।

300 यूनिट फ्री बिजली पद यात्रा का बस्ती मंडल से किया आगाज
300 यूनिट फ्री बिजली पद यात्रा का बस्ती मंडल से आगाज करने आए यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इसको लेकर बस्ती मंडल से शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश के 18 मंडलों में होंगे। कहा कि हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि फ्री बिजली लोगों के जीवन की जरूरत है, वह आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। यह सपना दिल्ली में सीएम केजरीवाल ने पूरा करके दिखाया है।

170 विधानसभा क्षेत्र में हमने अपने प्रभारी घोषित कर दिए: संजय
गठबंधन के सवाल पर कहा कि हम 403 सीटों पर चुनाव लड रहे हैं। 170 विधानसभा क्षेत्र में हमने अपने प्रभारी घोषित कर दिए हैं, जो हमारे संभावित प्रत्याशी होंगे। लोग हम से सवाल करते हैं कि आप का वोट बैंक क्या है तो मैं लोगों से कहता हूं, हमारा कोई वोट बैंक नहीं है, जिसको रोजगार चाहिए, फ्री बिजली के मुद्दे पर साथ आना चाहता है, जो अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और स्कूल चाहता है, वह हमारा वोट बैंक है।

Yogi Adityanath: बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यक्रम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
उन्होंने कहा कि 75 सालों में जाति और धर्मों के नाम पर वोट लिया गया। प्रदेश को क्या हासिल हुआ, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा मिड डे मील में नमक रोटी, ऐसी कानून व्यवस्था यूपी की है। क्या इसे राम राज्य कहते हैं। कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में जब लोग मर रहे थे, गंगा नदी के घाटों पर लाशों को चील कौवे नोच रहे थे तो उस समय सरकार ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर में क्या दलाली खा रही थी?
लेखक के बारे में
विवेक मिश्रा
जन्मस्थली बाराबंकी है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2013 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। मप्र जनसंदेश, पत्रिका, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण होते हुए नवभारत टाइम्स के साथ डिजिटल मीडिया में कदम रखा।... और पढ़ें

अगला लेख

ट्रेंडिंग