ऐपशहर

West Bengal Elections 2021: 'बीजेपी के साथ' या 'अपनी बेटी चाहता है बंगाल'! जानें इस जंग में दीदी पर कैसे भारी पड़ रहे मोदी?

BJP TMC Bengal Twitter War पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए भी जंग लड़ी जा रही है। इस घमासान में बीजेपी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आगे रखते हुए टीएमसी को निशाने पर ले रही है। वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी भी इस वर्चुअल लड़ाई में कसर नहीं छोड़ रही है।

Authored byसुधाकर सिंह | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Feb 2021, 6:54 pm

हाइलाइट्स

  • पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
  • तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी का एक-दूसरे पर ट्विटर के जरिए हमला तेज
  • नरेंद्र मोदी को आगे रखते हुए बीजेपी लगातार ममता पर साध रही निशाना
  • बीजेपी के हर वार का जवाब देने के लिए टीएमसी भी आक्रामक अंदाज में
सारी खबरें हाइलाइट्स में पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें
कोलकाता
ऐक्शन, वॉयलेंस, फैमिली ड्रामा...इन दिनों बंगाल की सियासत मानो एक हिंदी फिल्म की पटकथा की तरह आगे बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कौन हीरो होगा और कौन विलेन यह अभी तय नहीं है। कभी जुबानी जंग छिड़ती है, वार पर पलटवार होता है और यह जंग अब 'परिवार पर वार' के साथ आगे बढ़ रही है। अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरुला कोयला घोटाले में सीबीआई के रेडार पर हैं। अभिषेक की साली से पूछताछ हो चुकी है। यानी बंगाल में दिलचस्प सियासी जंग की जमीन तैयार है। चुनावी मंचों और जमीन से इतर एक लड़ाई और लड़ी जा रही है। इस वर्चुअल घमासान का प्लैटफॉर्म है सोशल मीडिया। आइए जानते हैं कि इस जंग में कौन किस पर पड़ रहा है भारी...

'बंगाल की शुद्धि के लिए बुआ जाओ'
#BanglaDidirThekeMuktiChay हैशटैग के साथ पश्चिम बंगाल बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक बांग्ला गाना शेयर किया गया है। बांग्ला हैशटैग का अर्थ है- बंगाल दीदी से छुटकारा पाना चाहता है। इस पोस्ट में बांग्ला बोल के साथ लिखा है बंगाल के लोगों का एक धीमा गाना, जिनका काम सिर्फ नारे लगाना है। इस गाने के जरिए ममता बनर्जी पर हमला बोला गया है। गाने की शुरुआत में हावड़ा ब्रिज का बैकग्राउंड है और प्रतीकात्मक रूप से खुदकुशी करते लोग दिख रहे हैं। इसके जरिए राजनीतिक हत्याओं पर टीएमसी को घेरा जा रहा है। (नीचे देखें वीडियो)

पढ़ें: ममता के मंत्री बोले- शाह कर रहे गुमराह, 6 साल में मिले सिर्फ 1.13 लाख करोड़

बंगाली गाने के बोल में ममता पर तंज कसते हुए कहा जा रहा है कि बंगाल की शुद्धि के लिए पीशी जाओ (बुआ जाओ)। टीएमसी ने 20 फरवरी को बंगाल अपनी बेटी चाहता है कैंपेन लॉन्च की थी। इसका जवाब देने के लिए बीजेपी ने 'बुआ जाओ' का इस्तेमाल किया। इस पर टीएमसी के मुकाबले चार गुना ज्यादा ट्वीट आए। गाने के साथ इलस्ट्रेशन के बीच में टीएमसी के चुनाव चिह्न जोहरा घास फूल को एक शख्स उखाड़कर फेंक रहा है। इसके बाद बंगाल में नई सुबह की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें ममता और अभिषेक बनर्जी की तस्वीर के साथ बंगाल वालों से धोखे का आरोप लगाया गया है।

#ModirSatheBangla यानी मोदी के साथ बंगाल हैशटैग से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। इसमें पीएम मोदी की हुगली रैली में उमड़े जनसैलाब का वीडियो है। पीएम मोदी चौतरफा हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन कर रहे हैं और मंच से मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं।


पढ़ें: हुगली में मोदी की हुंकार- बीजेपी सरकार से बंगाल में आएगा 'असोल पोरिबार्टन'

पश्चिम बंगाल विधानसभा में चीफ विप और बीजेपी विधायक स्वाधीन कुमार सरकार के एक ट्वीट को रीट्वीट किया गया है। #BodhirWBswasthaDaptar यानी इसमें कहा गया है- पश्चिम बंगाल का बहरा स्वास्थ्य विभाग। 22 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से शाम 5 बजकर 10 मिनट तक दो घंटे इंतजार किया। स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य भवन में विपक्षी विधायक को 1 मिनट का समय नहीं दिया! सरकार की क्रूरता पर हाय!


बीजेपी का ट्विटर अकाउंट लगातार ऐक्टिव है। इस पर हर छोटी-बड़ी अपडेट को शेयर किया जा रहा है। मसलन पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव के बंगाल दौरे की जानकारी दी गई है। एक ट्वीट में बर्धमान-दुर्गापुर सीट से लोकसभा सांसद एसएस अहलूवालिया जनता के बीच खाना पकाते नजर आ रहे हैं। किसी ट्वीट में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की रैली की तस्वीरें शेयर की गई हैं।


सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी जनता में अपनी पैठ बनाने के लिए पूरी जोर-आजमाइश कर रही है। बंगाल से जुड़ी किसी भी योजना के बारे में बाकायदा वीडियो के जरिए जानकारी साझा की जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। कोलकाता मेट्रो के नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के विस्तार के बारे में इस वीडियो में बताया गया है। 464 करोड़ लागत वाले 4.1 किलोमीटर लंबे नोआपाड़ा-दक्षिणेश्वर कॉरिडोर के बनने से उत्तर चौबीस परगना, हावड़ा, कोलकाता और शहर के दक्षिणी इलाकों के लोगों को सहूलियत के बारे में बताया गया है।

पढ़ें: विजयवर्गीय बोले- सीबीआई बंगाल की पुलिस नहीं, ठोस सबूतों पर गई अभिषेक के घर


अब आते हैं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर। सोशल मीडिया पर चल रही इस जंग में टीएमसी कहीं से पीछे नहीं दिखना चाहती। बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा के महिलाओं पर दिए एक बयान का जिक्र करते हुए वीडियो ट्वीट किया गया है। इसमें सिन्हा के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा गया है, 'बर्बर पितृसत्तात्मक रवैये को दर्शाता है। कादम्बिनी गांगुली, बेगम रुकैया, सिस्टर निवेदिता, कामिनी रॉय...बंगाल की धरती राहुल सिन्हा को उनकी इस घृणित मानसिकता के लिए माफ नहीं करेगी।' (नीचे देखें वीडियो)


#BanglaNijerMeyekeiChay! हैशटैग का मतलब है बंगाल अपनी बेटी चाहता है। ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा है, 'उनका जीवन न्याय स्थापित करने के लिए असामान्य संघर्ष की छवि है। इनकी इंसानियत ने बंगाल के हर इंसान के दिल को छुआ है। उसकी सादगी और दोस्ती ने उसे घर की लड़की बना दिया। इनके नेतृत्व में बंगाल प्रगति पथ पर अग्रसर है। इसलिए हर कोई जोर-जोर से कह रहा है- बंगाल अपनी बेटी चाहता है।'

सर्वे: बंगाल में सीएम पद के लिए ममता बनर्जी पहली पसंद


एक अन्य ट्वीट में टीएमसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए वीडियो ट्वीट किया है। इसमें राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के बयान के साथ कहा गया है, 'अमित बनाम अमित! नकली प्रचार बनाम वास्तविक सच्चाई ...।' अमित शाह कह रहे हैं कि 5 साल में मोदी सरकार ने बंगाल के लिए 3 लाख 39 हजार करोड़ रुपया भेजा है। जबकि अमित मित्रा ने इस दावे पर शाह को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि 6 साल में बंगाल को सिर्फ 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये मिले हैं। मित्रा इस वीडियो में शाह को बहस की चुनौती भी दे रहे हैं।


पेट्रोल की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। टीएमसी जनता से सीधे तौर पर जुड़े इस मुद्दे पर बीजेपी को एक ट्वीट में घेरा है। इसमें कहा गया है, 'ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की सरकार ने तेल की कीमतें एक रुपये कम की हैं। वहीं नरेंद्र मोदी जी ने जनता की परेशानी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया। दीदी एक बार फिर जनता के कल्याण के लिए उठ खड़ी हुई हैं।'

सर्वे: बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर


सोशल मीडिया पर चल रही इस जंग में ममता बनर्जी का परिवार भी निशाने पर है। टीएमसी ने ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसमें कोयला घोटाले को लेकर मिले सीबीआई नोटिस का जिक्र है। अभिषेक ने इसमें कहा, 'आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम पर एक नोटिस दिया। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, अगर उन्हें लगता है कि वे हमें डराने-धमकाने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वे गलत हैं। हम वे नहीं हैं, जिन्हें कभी नीचा दिखाया जा सकेगा।'


किसके कितने फॉलोअर
सोशल मीडिया पर चल रही यह जंग चुनाव करीब आने के साथ महाभारत का रूप लेने वाली है। इस लड़ाई में शह और मात का खेल चल रहा है। सीधे तौर पर देखें तो अभी टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 3 लाख 54 हजार फॉलोअर हैं। वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी के 2 लाख 52 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। बंगाल बीजेपी फेसबुक पेज के 17.29 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, जबकि टीएमसी के 13.12 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। यानी बीजेपी तेजी से बंगाल में इस वर्चुअल जंग में आगे बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर विचारों की इस आभासी लड़ाई में बीजेपी नए-नए प्रयोगों के जरिए टीएमसी को पछाड़ने में जुटी है। एक हद तक वह अपने मकसद में कामयाब होती दिख रही है।


'उत्तर देगा उत्तर प्रदेश' के बाद अबकी बंगाल की बारी?
बंगाल में बीजेपी ने तेजी से सियासी जमीन मजबूत की है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी लगातार फ्रंटफुट पर है। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने परसेप्शन की इस लड़ाई को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया था। 'उत्तर देगा उत्तर प्रदेश' टैगलाइन को लोग भूले नहीं हैं। इसके सहारे बीजेपी ने अखिलेश के 'काम बोलता है' को चारों खाने चित किया था। ऐसे में बंगाल दीदी से छुटकारा चाहता है या बंगाल अपनी बेटी चाहता है, इसका जवाब इस 'वर्चुअल जंग' में ढूंढना मुश्किल नहीं है।
लेखक के बारे में
सुधाकर सिंह
साहिल के सुकूं से किसे इनकार है लेकिन तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है...लिखने-पढ़ने का शौक पत्रकारिता की दुनिया में खींच लाया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले से ताल्लुक़। पढ़ाई लखनऊ विश्वविद्यालय से और पत्रकारिता में ईटीवी से शुरुआत। सियासत को इतिहास और वर्तमान को अतीत के आईने में देखने की दिलोदिमाग़ में हसरत उठती रहती है। राजनैतिक-ऐतिहासिक शख़्सियतों और घटनाओं पर लिखने की ख़ास चाहत। डिजिटल दुनिया में राजस्थान पत्रिका से सफ़र का आग़ाज़ करने के बाद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में मंज़िल का नया पड़ाव।... और पढ़ें

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग