ऐपशहर

कर्नाटकः कुमारस्वामी के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी दिवंगत कांग्रेस नेता की पत्नी, किया ऐलान

आगामी लोकसभा चुनाव में दिवंगत कांग्रेस नेता एमएच अम्बरीष की पत्नी सुमलता ने मांड्या सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वह कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।

भाषा 18 Mar 2019, 8:54 pm
बेंगलुरू
नवभारतटाइम्स.कॉम featre

आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक की मांड्या सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। कांग्रेस के दिवंगत नेता एमएच अम्बरीश की पत्नी और अभिनेत्री सुमलता ने सोमवार को घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में मांड्या सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि मांड्या सीट से राज्य के सीएम कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा चुनाव लड़ रहे हैं। गौड़ा पेशे से अभिनेता हैं और पहली बार राजनीतिक मैदान में उतर रहे हैं।

कांग्रेस को महंगा पड़ेगा यह फैसलाः सुमलता
मांड्या सीट से चुनाव लड़ने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में अपनी पहचान के संकट का सामना कर रहे कांग्रेस के कई नेता उनके पास आए और उनसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था। सुमलता ने कहा, 'इसलिए मैंने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।' उन्होंने आगे कहा कि यह फैसला कांग्रेस को महंगा पड़ेगा और पार्टी के लिए इस क्षेत्र (मांड्या) में वापसी करना बहुत कठिन होगा।'

यह भी पढ़ेंः जेडीएस छोड़ बीएसपी में शामिल हुए दानिश अली, कुमारस्‍वामी ने कहा- 'यह हमारी रणनीति का हिस्‍सा'

सुमलता ने कहा कि वह मांड्या सीट से टिकट की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं के पास गईं थी लेकिन पार्टी ने गठबंधन की मजबूरी के कारण उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि मांड्या से जीतने पर वह किस पार्टी का समर्थन करेंगी, उन्होंने कहा कि वह मांड्या के लोगों के साथ विचार-विमर्श कर इस पर फैसला लेंगी।

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग