ऐपशहर

विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही तैयार की 'न्याय' योजना : राहुल

नागपुर रैली में बोलते हुए राहुल ने अपनी महत्‍वाकांक्षी न्‍याय योजना को गरीबी पर सर्जिकल स्‍ट्राइक बताया। राहुल ने कहा इसका अर्थव्‍यवस्‍था पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।

भाषा 4 Apr 2019, 11:09 pm
नागपुर
नवभारतटाइम्स.कॉम rahul nagpur

महाराष्‍ट्र के नागपुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महत्वाकांक्षी न्‍यूनतम आय योजना (न्याय) को विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करने के बाद ही अंतिम रूप दिया गया है। राहुल ने दावा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो योजना के तहत गरीब भारतीय परिवारों के खाते में वार्षिक 72 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे। गुरुवार को इस रैली में राहुल ने कहा, 'मैं यहां लंबी पारी खेलने आया हूं न कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठ बोलने।'

गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक
कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि 'न्‍याय' योजना को लागू करने से अर्थव्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। उन्‍होंने आगे कहा, 'यह योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक साबित होगी।' मोदी और बीजेपी की ओर इशारा करते हुए राहुल ने कहा, 'झूठ का भंडाफोड़ हो जाता है। कांग्रेस जहां भारत के लोगों के लिए काम करना चाहती है वहीं बीजेपी खोखले वादे करती है।'

राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को निशाना बनाते हुए राहुल ने कहा, 'रक्षा निर्माण में उनकी विशेषज्ञता नहीं है, उनका व्यवसाय विफल हो गया और उनके पास पैसा नहीं है, फिर भी उन्हें सबसे बड़ा रक्षा ठेका मिल गया।'

पढ़ें: लोकसभा चुनाव: राहुल गांधी बोले, 'चोर' उद्योगपतियों की जेबों से आएगा 'न्याय' के लिए धन

अगला लेख

Electionsकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग