ऐपशहर

JugJugg Jeeyo Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर 10 करोड़ नहीं कमा पाई 'जुग जुग जियो', लगातार 5 फ्लॉप के बाद बॉक्‍स ऑफिस का ये रहा हाल

बॉक्‍स ऑफिस पर 'जुग जुग जियो' ने पहले दिन उम्‍मीद से कम कमाई की है। फिल्‍म अनुमान के मुताबिक 10 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है। लेकिन इसकी कमाई ने लगातार पांच फ्लॉप फिल्‍मों के बाद बॉलिवुड के चेहरे पर रौनक जरूर ला दी है।

Edited byस्वपनल सोनल | नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Jun 2022, 11:28 am
'जुग जुग जियो' की बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई का हिसाब आ गया है। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर की फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 8.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। यह कमाई अनुमान से थोड़ी कम जरूर है, लेकिन इसे पिछली रिलीज फिल्‍मों के बेहतर जरूर कहना होगा। बॉलिवुड की बैक टू बैक पांच फिल्‍मों के सिनेमाघर पर फ्लॉप साबित होने के बाद 'जुग जुग जियो' टिकट ख‍िड़की पर रौनक लेकर आई है। इस फिल्‍म ने पहले दिन दिल्‍ली-एनसीआर और देश के बड़े शहरों में बढ़‍िया कारोबार किया। इसमें कोई दोराय नहीं है‍ कि शनिवार और रविवार को फिल्‍म की कमाई अच्‍छी-खासी बढ़ने वाली है।
नवभारतटाइम्स.कॉम jugjugg-jeeyo-box-office
ओपनिंग डे पर 10 करोड़ नहीं कमा पाई 'जुग जुग जियो', लगातार 5 फ्लॉप के बाद बॉक्‍स ऑफिस का ये रहा हाल


राज मेहता के डायरेक्‍शन में बनी 'जुग जुग जियो' देशभर में 3375 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से ही 4.80 करोड़ रुपये कमाए लिए थे। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर सिनेमाघरों में 20-25 फीसदी सीटें भरी हुई मिलीं। उम्‍मीद थी कि शाम के शोज में यह संख्‍या बढ़ेगी, लेकिन ऐसा बहुत हद तक नहीं हुआ। यही कारण है कि 10-12 करोड़ रुपये की कमाई के अनुमान के बीच फिल्‍म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

'जुग जुग जियो' को मिलेगी 'भूल भुलैया 2' वाली ऑडियंस
'जुग जुग जियो' राज मेहता की ही 'गुड न्‍यूज' की तरह फन फिल्‍म है। इसमें अच्‍छे गाने हैं, ड्रामा है, कॉमेडी है, रोमांस है। कुल मिलाकर सारे मसाले हैं। इस फिल्‍म ने चंडीगढ़, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु में भी बढ़‍िया कारोबार किया है। मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस वाली यह फिल्‍म आगे अच्‍छा कारोबार करेगी। कहीं न कहीं टिकट ख‍िड़की पर इस फिल्‍म का हाल 'गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी' जैसा है। अब जब 36 दिन पुरानी 'भूल भुलैया 2' की कमाई 180 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है और यह फिल्‍म ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है तो दर्शक कुछ नया देखने के लिए 'जुग जुग जियो' का रुख जरूर करेंगे।


विदेशों में पहले दिन हुई अच्‍छी कमाई'जुग जुग जियो' ने विदेशों में भी अच्‍छा बिजनस किया है। ब्रिटेन और गल्‍फ देशों के साथ ही अमेरिका, कनाडा में फिल्‍म को बढ़‍िया ओपनिंग मिली है। यह फिल्‍म वीकेंड तक ग्‍लोबल बाजार में भी 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 15 करोड़ रुपये का बिजनस कर लेगी।
लेखक के बारे में
स्वपनल सोनल
स्‍वपनल सोनल के लिए पत्रकारिता पेशा है और सिनेमा प्‍यार। नई दिल्‍ली स्‍थ‍ित भारतीय जनसंचार संस्‍थान (IIMC) से पत्रकारिता का ककहरा सीख, वह बीते 13 साल से मुख्‍यधारा की अलग-अलग विधाओं में खबरों से दिल लगा रहे हैं। नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में वह एंटरटेनमेंट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। राजनीति और टेक्‍नोलॉजी में भी उनकी खास रुच‍ि है। स्‍वपनल, पूर्व में 'आजतक', 'दैनिक जागरण' और 'राजस्‍थान पत्र‍िका' की संपादकीय टीम का भी हिस्‍सा रह चुके हैं।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग