ऐपशहर

आ रही है Captain America 4, क्या Chris Evans जैसा दमखम दिखा पाएंगे एंथनी मैकी

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। 'कैप्टन अमेरिका 4' जल्द आ रही है। इस फिल्म में एंथनी मैकी, कैप्टन अमेरिका बने हैं। लेकिन फैंस के मन में सवाल है कि अब क्रिस इवांस का क्या होगा? क्या 'कैप्टन अमेरिका 4' में क्रिस इवांस की वापसी होगी?

Edited byसंगीता तोमर | नवभारतटाइम्स.कॉम 9 Jul 2022, 4:23 pm
'एवेंजर्स एंडगेम' फिल्म के एंड ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया था। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फैंस इस बात को पचा नहीं पाए कि उनका 'आयरन मैन' मर चुका है और 'कैप्टन अमेरिका' भी बूढ़ा हो चुका है। यानी अब वो कभी वापसी नहीं करेगा। 'कैप्टन अमेरिका' के किरदार को क्रिस इवांस ने निभाया था। इस किरदार ने क्रिस को बेतहाशा पॉपुलैरिटी और दुनियाभर में मशहूर कर दिया। इंडिया में भी फैंस के लिए कैप्टन अमेरिका का मतलब क्रिस इवांस ही है। लेकिन अब कैप्टन अमेरिका की सारी शक्तियों और शील्ड का उत्तराधिकारी फाल्कन यानी सैम विल्सन (actor Anthony Mackie) को बना दिया गया है। फाल्कन यानी Anthony Mackie अब नए कैप्टन अमेरिका हैं, जिनकी सोलो लीड के तौर पर फिल्म 'कैप्टन अमेरिका 4' आ रही है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अब क्रिस इवांस का क्या होगा?
नवभारतटाइम्स.कॉम captain america 4
कैप्टन अमेरिका 4, फोटो: Etimes


Anthany Mackie की सोलो लीड वाली पहली फिल्म
बता दें फाल्कन, कैप्टन अमेरिका का दोस्त है। 'एवेंजर्स एंडगेम' में जब कैप्टन अमेरिका वापस अपनी टीम के साथ लौटता है तो वो फाल्कन को अपनी शील्ड देते हुए एक सीख भी देता है। कैप्टन अमेरिका ने जब फाल्कन से मदद मांगी थी तो वह तुरंत तैयार हो गया था। फाल्कन ने फिर एवेंजर बनने का रास्ता पकड़ लिया और अब वो नया 'कैप्टन अमेरिका' बन चुका है। उसकी शक्तियां अब 'कैप्टन अमेरिका 4' में देखने को मिलेंगी।

View this post on Instagram A post shared by Planeta Marvel (@planetamarvel_pl)

Thor Love and Thunder Box Office: पहले दिन 'थॉर: लव एंड थंडर' ने की तगड़ी कमाई, बनी 5वीं सबसे बड़ी फिल्‍म
जूलियस ओना करेंगे डायरेक्ट
'कैप्टन अमेरिका 4' सैम विल्सन यानी एंथनी मैकी की पहली सोलो लीड वाली फिल्म है। इस फिल्म को लेकर अब कुछ अहम जानकारी सामने आई है, जो मार्वल्स के फैंस का दिन बना देगी। 'कैप्टन अमेरिका 4' को नाइजीरियाई-अमेरिकी फिल्ममेकर जूलियस ओना (Julius Onah) डायरेक्ट करेंगे। 2015 में उन्होंने थ्रिलर फिल्म The Girl Is In Trouble की कहानी लिखी थी। उन्होंने कई और फिल्में लिखी हैं, जिनमें Luce भी शामिल है।

क्या Chris Evans की होगी वापसी? उनके जैसा दमखम दिखा पाएंगे सैम विल्सन?

अब यह तो साफ हो चुका है कि क्रिस इवांस कैप्टन अमेरिका बनकर नहीं लौटेंगे। उनकी जगह अब सैम विल्सन यह कमान संभालेंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि अब क्रिस इवांस का क्या होगा? क्रिस इवांस ने कई साल तक कैप्टन अमेरिका और स्टीव रॉजर्स का रोल प्ले किया था। लेकिन 'एंडगेम' के बाद से क्रिस इवांस मार्वल्स के किसी प्रोजेक्ट में नजर आए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो 'कैप्टन अमेरिका 4' में एक गाइडिंग रोल में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

View this post on Instagram A post shared by Hollywood Blockbuster India (@hollywoodblockbusterindia)

जहां 'एवेंजर्स' फ्रैंचाइज में क्रिस इवांस का सफर और कहानी खत्म हो चुकी है, वहीं उनका कैरेक्टर अभी भी जिंदा है, जिसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब सैम विलसन के कंधों पर है। 'एवेंजर्स एंडगेम' में कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस की जर्नी खत्म होने के बाद MCU यानी मेकर्स The Falcon and the Winter Soldier नाम से एक सीरीज लेकर आए, जिसमें फाल्कन यानी सैम विल्सन की जर्नी दिखाई गई। इसमें दिखाया गया कि फाल्कन और विंटर सोल्जर किस तरह फ्लैग स्मैशर्स नाम के ग्रुप का सामना करते हैं। इसी सीरीज में सैम विल्सन, कैप्टन अमेरिका के अवतार में दिखे।
लेखक के बारे में
संगीता तोमर
नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से पिछले 5 साल से जुड़ी हैं। वह अभी बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और मास्टर्स करने के बाद संगीता तोमर ने फील्ड में एंट्री की। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 12 साल से हैं। इस दौरान उन्होंने कुछेक न्यूज चैनलों से लेकर आईएएनएस और अमर उजाला समेत दैनिक भास्कर में काम किया। संगीता की दिलचस्पी एंटरटेनमेंट और पेज 3 में है और मुख्य रूप से उसी क्षेत्र में काम कर रही हैं। घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने और म्यूजिक का शौक है।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग