ऐपशहर

फ्लॉयड की मौत पर हॉलिवुड सिलेब्रिटीज आए आगे, फंड के लिए लोग न्यूड भेजने को भी तैयार

अमेरिका के मिनियापोलस में पुलिसकर्मी द्वारा एक ब्लैक आदमी जॉर्ज फ्लॉइड की हत्या के विरोध में अब कई हॉलिवुड सिलेब्रटीज भी शामिल हो गए हैं। इन हॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने फ्लॉइड की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को फंड दिया है और कई सेक्स वर्कर्स इस फंड के लिए अपने न्यूड्स बेचने को तैयार हैं।

नवभारतटाइम्स.कॉम 30 May 2020, 4:08 am
अमेरिका के मिनियापोलस में एक ब्लैक आदमी जॉर्ज फ्लॉइड की पुलिस द्वारा हत्या के मामले में बवाल बढ़ता नजर आ रहा है। अब सरकारी एजेंसियों के खिलाफ इस प्रोटेस्ट में कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी शामिल हो चुके हैं। बियॉन्से, कार्डी बी और टेलर स्विफ्ट ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। अब जॉन बोयेगा, जॉन चीडो, स्टीव कोरैल और जैनेल मौने जैसे सिलेब्रिटीज भी इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए लोगों को मदद के लिए आगे आ चुके हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम hollywood


अमेरिका के इस शहर में एक ब्लैक आदमी की पुलिस द्वारा हत्या का एक वीडियो वायरल हो गया है। मृतक फ्लॉइड जब एक दुकान पर मदद मांगने की कोशिश कर रहे थे तब एक वाइट पुलिसकर्मी ने उन्हें गर्दन से दबोचकर मार डाला। इस मामले में मिनियापोलस के चार पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर केस चलाया जा रहा है।


इस घटना ने पूरे अमेरिका में तहलका मचा दिया है और जगह-जगह पर फ्लॉइड की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के इस आंदोलन को डोनेट करने के बाद अमेरिका के कई सेक्स वर्कर्स भी फ्लॉइड की हत्या के विरोध में शामिल हो गए हैं। उन्होंने फ्लॉइड के आंदोलन को फंड करने के बदले अपने न्यूड फोटो और वीडियो बेचने का फैसला किया है।



वैसे ऐसा नहीं है कि फ्लॉइड की हत्या के आंदोलन के लिए केवल ब्लैक लोग ही फंड इकट्ठा कर रहे हैं। बहुत सारे वाइट लोग भी इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और इस हत्या के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि जॉर्ज फ्लॉइड की एक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी जिसका वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका के मिनिसोटा में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग