ऐपशहर

अमिताभ और ऋषि कपूर ने डायरेक्टर को जमकर फटकारा, पूछा-क्यों काटे हमारे सीन?

'मुझे ऐसा लगता है मेरे किरदार को अच्छी तरह बताने और समझाने के लिए वह पूरा सीन बहुत महत्वपूर्ण था। मेरे निर्देशक को वह सीन समय की बर्बादी लग रहा था।'

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 16 May 2018, 4:31 pm
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म '102 नॉट आउट' के सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म के सक्सेस प्रेस मीट के दौरान अमिताभ और ऋषि ने अपनी फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला को जमकर फटकार लगाई। दोनों दिग्गज कलाकारों ने उमेश से पूछा आखिर क्यों फिल्म में उनके कुछ सीन बिना उन्हें बताए एडिट कर दिए।

मेरे पसंद और महत्वपूर्ण सीन को एडिट कर दिया

अमिताभ बताते हैं, 'फिल्म में कुछ ऐसे सीन और लंबे डायलॉग शूट किए गए थे जो मुझे पर्सनली बहुत पसंद भी थे, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर ने उन सभी डायलॉग को फाइनल कट के दौरान एडिट कर दिया। मैं जानता हूं इन्होने ऐसा इसलिए किया ताकि फिल्म की लंबाई, फिल्म के टाइटल की तरह 102 मिनट रहे।'

आप ही लोग पूछिए, उमेश से इन्होने ऐसा क्यों किया

अपने सीन के एडिट होने से नाराज ऋषि कपूर ने कहा, 'मैं फिल्म के एक चीज की आलोचना आज सबके सामने करना चाहता हूं। डायरेक्टर ने फिल्म के लिए मुझसे एक सीन करवाया था, लेकिन उसे फिल्म से एडिट कर दिया। अब आप ही लोग पूछिए, उमेश से इन्होने ऐसा क्यों किया।'

मेरे बहुत से डायलॉग थे, जिसे उमेश ने एडिट कर दिया

अमिताभ अपनी शिकायत सुनाते हुए कहते हैं, 'मेरा जो शुरुआती सीन है, उसमें मैं एक स्कूटर (ऑटो) को रोकता हूं... तब स्कूटर वाला मुझे कहता है, अरे... मरेगा क्या? मेरा जवाब होता है, मैं मरता नहीं हूं। फिर मैं स्कूटर में बैठकर उससे लंबी बातचीत करता हूं। स्कूटर वाला गाना लगाने के लिए पूछता हैं... तो मैं कहता हूं कि क्या तुम्हारे पास रफी या यस डी के गाने हैं। वह कहता है उसके पास पुराने गाने नहीं हैं... तो मैं कहता हूं आजकल के धूम-धड़ाके वाले गानों से तो हॉर्न की आवाज बेहतर है। इस सीन में मेरे बहुत से डायलॉग थे, जिसे उमेश ने एडिट कर दिया।'

निर्देशक ने कहा-लोग कहानी देखेंगे, लोगों को स्कूटर में हुई आपकी बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं होगी

अमिताभ आगे बताते हैं, 'मैंने जब डायरेक्टर से पूछा कि यह सीन क्यों निकाल दिया तो उन्होंने कहा, लोग कहानी देखेंगे। लोगों को स्कूटर में हुई आपकी बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन मुझे ऐसा लगता है मेरे किरदार को अच्छी तरह बताने और समझाने के लिए वह पूरा सीन बहुत महत्वपूर्ण था। मेरे निर्देशक को वह सीन समय की बर्बादी लग रहा था। मैं अपने किरदार से कहीं न कहीं यह दिखाने की कोशिश करना चाहता था कि उसे गणित से संबधित ज्ञान में समस्या है तो मैं किरदार के उम्र की तुलना के दौरान कुछ बातें करता हूं, जिससे यह समझ में आता है कि अंको के जोड़-घटाने में मेरे किरदार को दिक्कत है, लेकिन मेरे निर्देशक ने उस सीन को भी एडिट कर दिया।'

फटकार और शिकायत के बाद डायरेक्टर ने दोनों से माफी मांगी

अमिताभ और ऋषि कपूर की प्यार भरी फटकार और शिकायत के बाद डायरेक्टर ने दोनों से माफी मांगी, लेकिन दोनों कलाकारों की फटकार उसके बाद भी जारी रही। फिल्म को संगीत से सजाया है सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने। '102 नॉट आउट' बूढ़े हो चुके बाप-बेटे के बीच की कहानी है, जो साथ-साथ हंसते-रोते अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं।
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग