ऐपशहर

करण से झगड़ा खत्म, लेकिन बॉलिवुड में मेरी कोई सहेली नहीं: काजोल

'अगर आप पार्टियों में जाते हैं और उस तरह की दोस्ती की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में मेरी कोई सहेली नहीं है। मैं बॉलिवुड में किसी की दोस्त नहीं हूं।'

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 28 Aug 2018, 11:50 am
अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी होम प्रॉडक्शन फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी दौरान एक बातचीत में काजोल ने बताया कि करण जौहर के साथ हुआ उनका झगड़ा अब खत्म हो गया है। दोनों फिर से अच्छे दोस्त बन गए हैं, लेकिन बॉलिवुड इंडस्ट्री में उनकी कोई अभिनेत्री दोस्त नहीं है।
नवभारतटाइम्स.कॉम kajol-karan-johar


काजोल की मानें तो उन्हें कई अभिनेत्रियों का काम बहुत पसंद है, लेकिन उनकी खास दोस्तों में किसी अभिनेत्री का नाम कभी नहीं रहा। काजोल बताती हैं, 'मैं किसी के साथ भी ज्यादातर सोशल ही नहीं हूं। अगर आप पार्टियों में जाते हैं और उस तरह की दोस्ती की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में मेरी कोई सहेली नहीं है। मैं बॉलिवुड में किसी की दोस्त नहीं हूं। यह जरूर है कि बॉलिवुड में बहुत सारे ऐसे लोग जरूर हैं, जिनका मैं बेहद सम्मान करती हूं और उनको पसंद भी करती हूं।'


काजोल बताती हैं, 'आज के जमाने की कई अभिनेत्रियां हैं, जिनसे मैं मिल चुकी हूं और मुझे वह पसंद हैं। मैं विद्या बालन से मिली और मुझे वह बहुत ज्यादा पसंद हैं। वह बहुत अच्छी, प्यारी और मजाकिया हैं, उन्होंने मेरे लिए दो-तीन बार मेरे लिए फोटो भी खींची थी। आलिया, जैकलीन, कृति सैनन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन मुझे बहुत पसंद हैं। कृति ने तो 'दिलवाले' में मेरी बहन का रोल भी किया था।'

काजोल हंसते हुए आगे कहती हैं, 'मैं उम्मीद करती हूं यह सब नए कलाकार मुझसे थोड़ा डरते हों, मेरे औरा में थोड़ा तो ऐसा कुछ होना चाहिए, जिससे वह डरें।'


करण जौहर से पहले झगड़े और बाद में दोस्ती की बात पर कहती हैं, 'मुझे लगता है दोस्तों में लड़ाई होती रहती है। सच्चे दोस्त तो वही होते हैं, जो लड़ाई करके भी रिश्ता बना कर रखते हैं। इस समय हम बिल्कुल ठीक हैं।'
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग