ऐपशहर

नेताजी की मिस्टीरियस लाइफ की कहानी होगी 'बोस': राजकुमार राव

'नेता की लाइफ आज भी मिस्टीरियस है...बहुत से लोगों को नहीं मालुम की प्लेन-क्रैश के दौरान क्या हुआ था, मुझे भी नहीं पता था... लेकिन अब....'

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 31 May 2017, 12:12 pm
नैशनल अवॉर्ड से सम्मानित बॉलिवुड अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'बहन होगी तेरी' के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में राजकुमार राव ने अपनी फिल्म के अलावा नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर बन रही अपनी वेब सीरीज पर भी बात की।
नवभारतटाइम्स.कॉम netajis life is a mystery not many people know what happened with bose rajkumar rao
नेताजी की मिस्टीरियस लाइफ की कहानी होगी 'बोस': राजकुमार राव


राजकुमार ने कहा, 'एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एम एम एस' से मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जब मुझे पता चला कि एकता फ्रीडम फाइटर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जिंदगी पर आधारित वेब सीरीज बना रही हैं, तो मैं बेहद एक्साइटेड हो गया। आसानी से मेरी कास्टिंग भी हो गई। मुझे लगता है हमारी वेब सीरीज की कहानी सुभाषचंद्र बोस की लाइफ को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत अच्छी है। नेता की लाइफ आज भी मिस्टीरियस है...बहुत से लोगों को नहीं मालुम की प्लेन-क्रैश के दौरान क्या हुआ था, मुझे भी नहीं पता था... लेकिन अब वेब सीरीज की कहानी पढ़ने के बाद नेताजी के बारे में बहुत कुछ गहराई से समझ पाया हूं।'

राजकुमार अपनी बात बढ़ाते हुए आगे कहते हैं, 'हमारे राइटर ने बहुत रिसर्च करके इस सीरीज की कहानी को लिखा है। इस सीरीज को देखने के बाद लोगों को बहुत सारी ऐसी बातों की जानकारी मिलेगी जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं। उनकी सामाजिक और निजी जिंदगी के बारे में भी लोग अच्छी तरह जान पाएंगे। उनके गायब होने की बातों पर जो अलग-अलग तरह की बातें हैं, इन बातों को भी हमने अपनी सीरीज में शामिल किया है।'

राजकुमार ने हाल ही में वेब सीरीज के लिए अपना सिर आधा मुड़वा लिया है। 32 वर्षीय इस अभिनेता ने ट्विटर पर अपना नया हेयरकट साझा किया था और घोषणा की थी कि जल्द ही इसका फर्स्ट लुक जारी होगा। इस सीरीज का प्रसारण वेब चैनल एएलटी बालाजी पर होगा, शो को बॉलिवुड के डायरेक्टर हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे। वेब सीरीज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन के अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस सीरीज में अभिनेत्री पत्रलेखा भी एक बंगाली महिला के किरदार में नजर आएंगी। यह शो 'इंडिपेंडेंस डे' के दिन से 'ऑल्ट बालाजी' पर प्रसारित होगा।
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग