ऐपशहर

प्रभास की 'साहो' को तेलगू में डब करना चाहती हैं श्रद्धा कपूर

'मैं जानती हूं एक भाषा जिसके बारे में मेरी जानकारी नहीं है, उस भाषा में एक पूरी फिल्म को अपनी आवाज में किरदार के जोश के साथ डब करना बेहद ही मुश्किल है, लेकिन मैं 'साहो' के लिए जी-जान से खूब मेहनत कर रही हूं। अब बाकी सब कुछ मेरे निर्देशक के हाथ में है।'

संजय मिश्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम 23 Nov 2017, 7:14 am
बॉलिवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों हैदराबाद में बाहुबली प्रभास की अगली फिल्म 'साहो' की शूटिंग कर रही हैं। 'साहो' को लेकर बेहद उत्साहित श्रद्धा कपूर ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम से हुई बातचीत में कहा कि वह 'साहो' को हिंदी के अलावा तमिल और तेलगू में खुद डब करना चाहती हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम shraddha kapoor wants to dub for prabhass saaho the actress is learning the language
प्रभास की 'साहो' को तेलगू में डब करना चाहती हैं श्रद्धा कपूर


श्रद्धा ने कहा, 'मैं जानती हूं एक भाषा जिसके बारे में मेरी जानकारी नहीं है, उस भाषा में एक पूरी फिल्म को अपनी आवाज में किरदार के जोश के साथ डब करना बेहद ही मुश्किल है, लेकिन मैं 'साहो' के लिए जी-जान से खूब मेहनत कर रही हूं। अब बाकी सब कुछ मेरे निर्देशक के हाथ में है। मैं इमानदारी से मेहनत कर रही हूं, अगर फिल्म के निर्माता और निर्देशक मान जाएंगे तो मैं खुद फिल्म के तमिल और तेलगू वर्जन को डब करूंगी।'

श्रद्धा इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'साहो' की शूटिंग में बिजी हैं। वह बाहुबली यानी प्रभास के साथ हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग पूरी कर रही हैं। श्रद्धा इस बीच सायना नेहवाल की बायॉपिक की तैयारी भी कर रही हैं। पिछले दिनों श्रद्धा की फिल्म हसीना पारकर रिलीज़ हुई थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल हो गई थी।
लेखक के बारे में
संजय मिश्रा
"संजय मिश्रा (Sanjay Mishra Katyani) पिछले 17 सालों से फिल्म जर्नलिस्ट हैं। साल 2006 में दूरदर्शन से एक रिपोर्टर के तौर पर अपनी शुरुआत करने के बाद, लाइव इंडिया, मी मराठी, नेटवर्क 18 हिंदी, इंडिया टीवी और न्यूज़ एक्सप्रेस जैसे न्यूज़ चैनल के साथ 10 साल सक्रिय फिल्म रिपोर्टिंग की। साल 2015 में बुक माय शो के साथ जुड़कर डिजिटल/ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में कदम रखा और बीबीसी हिंदी और जागरण डॉट कॉम के साथ कार्य किया। साल 2016 से टाइम्स ऑफ इंडिया परिवार, नवभारत टाइम्स डॉट कॉम का हिस्सा बन गए। एनबीटी में 2016 से प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रड्यूसर के रूप में कार्यरत। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय मिश्रा का जन्म और पढ़ाई-लिखाई मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में हुई।... और पढ़ें

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग