ऐपशहर

लोगों ने मेरे और अमिताभ के बीच गलतफहमी पैदा की थी: शत्रुघ्न सिन्हा

'बीच में कुछ लोगों ने हमारे बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की और वह थोड़े समय के लिए कामयाब भी हुए। समय के साथ यह छोटे-मोटे मनमुटाव मायने नहीं रखते।'

नवभारतटाइम्स.कॉम 25 Jun 2018, 4:44 pm
बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों फिल्मों से ज्यादा राजनीती में सक्रिय हैं, लेकिन अब वह कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं और बताते हैं कि जल्द ही वह फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बातचीत में कहा, 'समय की कमी और सामाजिक दायित्वों की वजह से फिल्मों से दूर जरूर हो गया हूं, लेकिन पिछले दिनों कुछ दिलचस्प स्क्रिप्ट पढ़ने को मिली हैं, तो अब समय निकालकर फिल्मों में काम करने के बारे में भी सोच रहा हूं। मैं जल्दी ही शूटिंग शुरू करूंगा।'
नवभारतटाइम्स.कॉम amitabh-bachchan-shatrughan


पिछले दिनों अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर ऋषि कपूर ने कहा था कि उस जमाने में लड़कियों के मामले में अमिताभ और शत्रुघ्न की ठनी रहती थी। ऋषि कपूर की इस बात पर शत्रुघ्न कहते हैं, 'अमिताभ मेरे स्ट्रगल के दौरान के दोस्त है, यह दोस्ती आज भी कायम है। बीच में कुछ लोगों ने हमारे बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की और वह थोड़े समय के लिए कामयाब भी हुए। समय के साथ यह छोटे-मोटे मनमुटाव मायने नहीं रखते।'


शत्रुघ्न आगे कहते हैं, 'अब मैं और अमिताभ दोनों इतने अनुभवी और सीनियर हो गए हैं कि इन सब बातों से ऊपर उठ चुके हैं। अब पहले की तरह मुलाकात नहीं होती है। अब त्यौहार या किसी खास मौके पर जब हमारे या उनके घर से निमंत्रण आता है, तब हम जरूर उस न्योते को प्राथमिकता देते हैं। अब मेरे दिल में अमिताभ के लिए प्यार, सम्मान और आकर्षण के अलावा कुछ और चीज नहीं है। मैं समझता हूं अमिताभ बच्चन के दिल में भी ऐसी ही भावना है।'


फिल्म इंडस्ट्री में भाई-चारे और दोस्ती की बात को आगे बढ़ाते हुए शत्रुघ्न कहते हैं, ' मेरे दोस्त सुभाष घई हमेशा कहते हैं कि फिल्मों की दोस्ती सिर्फ रील लाइफ में ही होती है, असल जिंदगी में बहुत कम मौके आते हैं, जब वह दोस्ती-यारी जिंदगी भर साथ चलती है। इंडस्ट्री की दोस्ती लिव इन लाइसेंस की तरह चलती है। जब तक आपकी फिल्म चलती है, तब तक दोस्ती चलती है।'


शत्रुघ्न आगे कहते हैं, 'अगर आपकी फिल्म 11 महीने चलती है तो इन 11 महीनों तक खाना, मिठाई और बिरयानी आती रहेगी। इस दौरान एक दूसरे को खूब गले लगाकर बुलाया-बैठाया जाता है, जैसे ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाती है, वैसे ही दोस्ती का मामला खत्म हो जाता है। कभी-कभी फिल्मों की दोस्ती टिकती भी है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता हैं, जैसे मेरी और सुभाष की दोस्ती, अमिताभ बच्चन के साथ मेरी दोस्ती या ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की दोस्ती।'

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग