मूवी रिव्यू: गदर 2

सनी देओल,अमीषा पटेल,उत्कर्ष शर्मा,सिमरन कौर,मनीष वाधवा,लव सिन्हा
Hindi, पीरियड, एक्शन, ड्रामा2 Hrs 50 Min
क्रिटिक रेटिंग3.0/5पाठको की रेटिंग5/5
Authored byप्रशांत जैन | Produced byअर्चना सिंह | नवभारत टाइम्स 11 Aug 2023, 2:46 pm
फिल्म 'गदर 2' के एक सीन में पाकिस्तानी जनरल तारा सिंह के बेटे को कैद करके उसे चुनौती देता है कि अबकी बार देखते हैं कि वह क्या उखाड़ता है। उसके बाद पिछली 'गदर' में हैंडपंप उखाड़ने वाला तारा सिंह एक के बाद एक बहुत कुछ उखाड़ता है! अब से करीब 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' की सीक्वल फिल्म 'गदर 2 : द कथा कंटीन्यूज' का रिलीज से पहले दर्शकों के बीच इतना जबर्दस्त क्रेज है कि पहले दिन के लिए इसके 3 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस बुक हो चुकी थीं। बीते दिनों 4K वर्जन में दोबारा रिलीज की गई फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' को भी देखने काफी संख्या में दर्शक सिनेमा पहुंचे थे।

'गदर 2' की कहानी

फिल्म 'गदर' की कहानी जहां 1947 के विभाजन के बैकड्रॉप में थी। वहीं 'गदर 2' की कहानी 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध शुरू होने से ठीक पहले की है। पिछली फिल्म में तारा सिंह तमाम मुसीबतें झेलकर अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से वापस लाया था। 'गदर 2' की कहानी के मुताबिक तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) भारत लौटकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनका बेटा चरनजीत उर्फ जीते (उत्कर्ष शर्मा) भी अब बड़ा हो गया है। उधर पाकिस्तान में मेजर जनरल हामिद इकबाल (मनीष वाधवा) इंतकाम की आग में जल रहा है, क्योंकि तारा सिंह उसकी रेजीमेंट के 40 जवानों को मारकर सकीना को हिंदुस्तान ले गया था। उसके बदले हामिद ने सकीना के पिता अशरफ अली (अमरीश पुरी) को तो फांसी लगवा दी। लेकिन वह तारा से भी इंतकाम लेना चाहता है। एक दिन अचानक हामिद को अपनी मुराद पूरी करने का मौका मिल जाता है, जब एक गलतफहमी के चलते पाकिस्तान पहुंचा तारा का बेटा जीते उसकी गिरफ्त में आ जाता है। अपने बेटे को छुड़ाने के लिए तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाने का फैसला करता है। क्या वह इसमें कामयाब हो पाता है? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।

यहां देखें, 'गदर 2' का ट्रेलर


'गदर 2' मूवी र‍िव्‍यू

फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज और पिछली फिल्म की चुनिंदा फुटेज के साथ दर्शकों को गदर की याद दिलाने से होती है। हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो और जबर्दस्ती खींचा हुआ लगता है। इसकी लंबाई को थोड़ा कम किया जा सकता था। लेकिन इंटरवल से पहले कहानी में जबर्दस्त ट्विस्ट आता है और सेकंड हाफ में कहानी तेजी से आगे बढ़ती है। इंटरवल के बाद सनी देओल बेहतरीन एक्शन सींन के साथ फुल फॉर्म में नजर आते हैं। वहीं फिल्म का क्लाईमैक्स भी जोरदार है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 2 में खूबसूरती से 'गदर' की यादों को पिरोया है, जिनसे दर्शक इमोशनली कनेक्ट कर पाते हैं। उन्होंने फिल्म में एक्शन, इमोशन व देशभक्ति का परफेक्ट तड़का लगाया है। हो सकता है कि कई जगह आपको फिल्म के कुछ मारधाड़ वाले सीन का लॉजिक समझ नहीं आए, लेकिन दर्शकों की सीटियां और तालियां आपको ज्यादा सोचने का मौका नहीं देंगी।


तारा सिंह के रोल में फिर जोरदार लगे सनी देओल

सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के रोल में जोरदार लगे हैं। सकीना के रोल में अमीषा पटेल ने भी अच्छी एक्टिंग की है। वहीं मेजर जनरल हामिद इकबाल के रोल में मनीष वाधवा जोरदार लगे हैं। हालांकि एक्टिंग के मामले में अभी उत्कर्ष और सिमरन दोनों को और मेहनत की जरूरत है। पिछली गदर के दोनों गाने 'उड़ जा काले कांवा' और 'मैं निकला गड्डी लेके' नई फिल्म में भी हिट हैं।

अब 'गदर 3' का करिए इंतजार

वहीं फिल्म के आखिर में इसके सीक्वल की घोषणा की गई है। यानी कि 'गदर 3' के लिए आपका इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा।

क्‍यों देखें- अगर आप देशभक्ति फिल्मों के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड पर सिनेमाघरों में भारी भीड़ और दर्शकों की सीटियों व तालियों के बीच इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं।
लेखक के बारे में
प्रशांत जैन
प्रशांत जैन नवभारत टाइम्स में सहायक संपादक और फिल्म क्रिटिक हैं। वह पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशकों से कार्यरत है। सिनेमा की दुनिया और बॉक्स ऑफिस पर पैनी नजर रखने के अलावा वह ट्रैवल, फूड, बुक्स, महिला व सामाजिक मामलों पर लिखते हैं। वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) के छात्र रहे हैं। उन्हें घूमना, सिनेमा देखना, पढ़ना व लिखना पसंद है।... और पढ़ें

अगला रिव्यू

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग