ऐपशहर

जानिए, 'अमर अकबर एंथनी' के सेट पर अमिताभ बच्चन को KISS करती यह बच्ची कौन है

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म 'अमर अकब एंथनी' को 43 साल पूरे हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि इस फिल्म ने 'बाहुबली' से भी ज्यादा कमाई की थी।

नवभारतटाइम्स.कॉम 27 May 2020, 2:18 pm
बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक है 'अमर अकबर एंथनी' और उनकी इस फिल्म का आज 43वां जन्मदिन है। जी हां, फिल्म को रिलीज हुए आज 43 साल पूरे हो चुके हैं और बिगी ने इस स्पेशल दिन को कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ सेलिब्रेट किया है। इसी के साथ उन्होंने अपनी इस फिल्म की कमाई को 'बाहुबली 2' से भी ज्यादा बताया है। 'अमर अकबर एंथनी' के सेट की एक और प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बिग बी की गोद में श्वेता और अभिषेक नजर आ रहे हैं।
नवभारतटाइम्स.कॉम amitabh


अमिताभ उस वक्त अपनी फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' की शूटिंग कर रहे थे, जब सेट पर उनके बच्चे श्वेता और अभिषेक भी पहुंच गए। इस तस्वीर में बेटी श्वेता को KISS करते दिख रहे हैं बिग बी। इस तस्वीर को याद करते हुए बिग बी ने कहा है, 'अमर अकबर एंथनी के सेट पर श्वेता और अभिषेक आ पहुंचे थे। तब हॉलिडे इन के बॉल रूम में माय नेम इज एंथनी गाने की शूटिंग चल रही थी। यह तस्वीर बीच फ्रंट की है, जिसे आज 43 साल हो गए। जब मनमोहन जी इस फिल्म का आइडिया लेकर मुझसे बातें करने आए थे और मुझे टाइटल बताया था, मुझे लगा उन्हें क्या हो गया है। 70 के दशक में जहां फिल्म के टाइटल बहन, भाभी और बेटी वाले चलते थे, यह टाइटल बिल्कुल हटकर था।'

View this post on Instagram A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on May 26, 2020 at 8:58pm PDT

उन्होंने फिल्म की अन्य तस्वीरें पोस्ट कर कहा है, 'अमर अकबर एंथनी ने इस समय करीब 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यदि इसकी तुलना आज की महंगाई से की जाए तो इस तरह यह 'बाहुबली 2- द कन्क्लूजन' की कमाई से भी ज्यादा है।'


याद दिलातें चलें कि 70 के दशक की इस फिल्म में अमिताभ के अलावा ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, शबाना आजमी, नीतू सिंह, परवीन बाबी, प्राण और निरूपा रॉय जैसे तमाम बेहतरीन सितारे नजर आए थे। मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था।

अगला लेख

Entertainmentकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर
ट्रेंडिंग